Sunday, March 8, 2009

YouTube से संगीत डाउनलोड का बेस्ट तरीका...

यदि आप youtube से संगीत डाउनलोड करते हैं तो आप जानते होंगे कि youtube से संगीत डाउनलोड करना तो आसान है पर यहाँ संगीत ढूंढ़ना तभी संभव है गर आपके पास थोड़ा समय और सब्र है.

यदि आप youtube से संगीत डाउनलोड करते हैं तो आप जानते होंगे कि youtube से संगीत डाउनलोड करना तो आसान है पर यहाँ संगीत ढूंढ़ना तभी संभव है गर आपके पास थोड़ा समय और सब्र है. क्योंकि youtube पर संगीत के अतिरिक्त कई तरह के और भी ऑडियो- वीडियो दुनिया भर के इन्टरनेट प्रयोक्ता अपलोड करते रहते हैं. इसलिए संगीत ढूँढने का काम थोड़ा दुरूह हो जाता है.

लेकिन अब आपके लिए यह काम इतना मुश्किल भी नहीं रह गया है यदि आप Muziic साईट पर चले जाएँ तो. यह साईट youtube पर अपलोड किये गए संगीत को छांट कर एक जगह इकठ्ठा करती है, आपके लिए. ठीक वैसे ही जैसे ब्लोग्स के केस में चिट्ठाजगत, ब्लोग्वानी इत्यादि एग्ग्रीगेटर करते हैं. आप एक तरह से कह सकते हैं कि Muziic, youtube के संगीत का एग्ग्रीगेटर है. सबसे अच्छी बात ये है कि Muziic कॉपीराइट के पचड़े से भी बाहर है क्योंकि यदि कोई मुद्दा है भी तो वह youtube और संगीत पर अधिकार जताने वाले के बीच है.

1 comment:

  1. अच्छी साईट की जानकारी दी। पर एक चीज और बताईए कि कहाँ से सेफ भी और फ्री में गाने लोड किए जा सके।

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin