Monday, March 30, 2009

1 अप्रैल को वाइरस Conficker आ रहा है.


इन्टरनेट प्रयोक्ताओं के लिए 'अप्रैल फूल' के दिन Conficker वाइरस पूर्णतः एक्टिव किये जाने के खबर है. इस वाइरस से एक करोड़ कम्प्यूटर पहले ही इन्फेक्ट हो चुके हैं. एंटी वाइरस बनाने वाली वियतनाम की एक कम्पनी की सूचना अनुसार ये वाइरस संभवतः चीन से भेजे जाने की आशंका है क्योंकि इसका कोड 2001 में छोड़े गए वाइरस Nimda से मिलता-जुलता है, यद्यपि Nimda के जनक का तब भी कुछ पता नहीं चला था. उस समय चीन जनित Nimda ने इन्टरनेट और इ-मेल पर बहुत नुक्सान किया था.

माइक्रोसॉफ्ट ने Conficker बनाने वाले की गिरफतारी पर ढाई लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की है. Conficker एक बहुत सक्षम वाइरस है जो विन्डोज़ की कमजोरियों का फ़ायदा उठाकर कम्प्यूटर सुरक्षा सॉफ्टवेअर को रोक देता है, विन्डोज़ अपडेट को अक्षम कर देता है, इसको हटाने के सॉफ्टवेअर को भी अक्षम कर देता है, और वाइरस भेजने वाले को इस तरह के इन्फेक्टेड कम्प्यूटर पर दूसरे वाइरस भेजने का रास्ता भी खोल देता है. 1 अप्रैल से Conficker वाइरस स्वतः ही अपग्रेड होते हुए प्रतिदिन 50,००० कम्प्यूटर पर पहुँचने लगेगा. हालाँकि माइक्रोसॉफ्ट ने अक्टूबर2008 में विन्डोज़ अपडेट पैच निकला था किन्तु अभी भी कई कंप्यूटर पर यह नहीं ही होगा.

इससे बचने के लिए ज़रूरी है कि आपका एंटी वाइरस अपडेट किया गया हो. यदि आपको आशंका है
कि आपका कंप्यूटर इस वाइरस से इन्फेक्ट हो गया है तो आप एंटी वाइरस सॉफ्टवेयर यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.

1 comment:

  1. और एक तारीख को छुट्टी

    ही मना लें यानी रखें

    ताला करके बंद कंप्‍यूटर का

    फिर तो टर्र टर्र नहीं करेगा

    वायरस या फिर भी निकालेगा

    कंप्‍यूटर या लैपटाप का जीवनरस।

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin