Wednesday, February 22, 2012

एंड्रॉयड में कीबोर्ड के बजाय उंगली से लिखिए न…

आपने पाया होगा कि लोग जब भी कुछ छोटा-मोटा काम नोट करना चाहते हैं तो आमतौर से उसे किसी काग़ज़ पर ही नोट करना पसंद करते हैं, भले ही उनके पास एडवांस मोबाइल फ़ोन ही क्यों न हो. इसका कारण एक ही है कि कौन पिद्दे से कीबोर्ड पर टाइप करे. लेकिन यदि आप एंड्रॉयड आधारित टचफ़ोन/टैबलेट कर प्रयोग कर रहे हैं तो आपके लिए एक ख़ुशख़बरी है कि आप जब भी इस तरह का कुछ छोटा-मोटा काम करना चाहते हैं तो आप कीबोर्ड के बजाय झट अपनी उंगली से ही लिख सकते हैं.

एंड्रॉयड मार्केट पर Genial Writing मुफ़्त साफ़टवेयर उपलब्ध है. इसमें नई फ़ाइल खोलने के लिए नीचे बाएं कोने में जमा के निशान को दबाएं. (पुरानी फ़ाइल बाई तरफ यूं दिखाई देती है).

लिखने के लिए ऊपर अक्षरों की मोटाई व रंग चुना जा सकता है. उसके बाद आपको उंगली से बस लिखना भर है. लिखने पर दाएं कोने में नीचे एक गोला दिखाई देगा जो enter कुंजी का काम करेगा. इसमें क्रास जैसी undo कमांड भी है. आप एक एक शब्द पूरे स्क्रीन की लंबाई-चौड़ाई प्रयोग कर लिखते चले जाएं, वे छोटे होकर ऊपर लाइन में cursor की जगह अपने आप समाहित होते चले जाएंगे. आप इसे auto पर भी सैट कर सकते हैं, जिसके चलते शब्द पूरा करने के कुछ पल बाद वह अपने आप ऊपर लाइन में जाकर बैठ जाएगा.

फ़ाइल सेव करने के बाद फ़ाइल यूं दिखाई देगी. फिर आप इस JPEG फ़ाइल का कुछ भी प्रयोग कर सकते हैं

 

डाउनलोड कर आनंद उठाएं.
00000000000
-काजल कुमार

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin