Wednesday, February 16, 2011

एंड्रॉयड में हिन्दी यूं पढ़ी जा सकती है -काजल कुमार


कुछ समय पहले मैंने एक पोस्ट लिखी थी आप ब्लागर हैं ! तो यह जानकारी आपको भी होनी ही चाहिये. .    इसमें मैंने यह भी लिखा था कि एंड्रॉयड चलित सभी टैबलेट/फ़ोन में हिन्दी नहीं पढ़ी जा सकती.


इस बीच इंटरनेट पर खोजबीन करते-करते मैं एक ऐसे फ़ोरम  पर पहुंचा जहां मेरी यह समस्या भी दूर हो गई. aninda1989 आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
हिन्दी पढ़ने की विधी यह है:-
1- एंड्रॉयड चलित किसी भी फ़ोन या टैबलेट पर सबसे पहले 'ओपेरा मिनी' का संस्करण 5 डाउनलोड करें. एंड्रॉयड मार्केट पर यह मुफ़्त उपलब्ध है. अन्यथा ओपेरा की अधिकृत साइट यह है.
2-उसके बाद, ओपेरा की ऐड्रैस बार पर जाएं व opera:config टाइप करें. ध्यान रखें कि इन दो शब्दों के बीच में दो बिंदु हैं जिन्हें colon (:) कहते हैं, व कोई स्पेस नहीं है. इन शब्दों के अलावा www या http:// इत्यादि कुछ नहीं होना चाहिए.
3. इसके बाद जो मीनू आएगा उसके अंत में " use bitmap fonts for complex scripts " वाक्य होगा जिसके सामने No लिखा होगा. इसे आप Yes से बदल दें.
4. Save करें.


अब आप कोई भी ​हिन्दी साइट खोलिये और देखिये आपका मोबाइल/टैबलेट चौकोर डिब्बियों की जगह हिन्दी शब्द दिखाने लगा.... हुर्रा. छा गए आप. अपने टैबलेट पर आज पहली बार हिन्दी के शब्दों को उभरता देख कर मुझे भी इतनी ही प्रसन्नता हुई.


अब आप हिन्दी पढ़ तो सकेंगे पर अभी भी दो सीमाएं बची हैं 1, थोड़ा धैर्य रखना होगा आपको क्योंकि हिन्दी के शब्द थोड़ा समय लेने लगेंगे, साफ दिखने से पहले. यह इसलिए होगा क्योंकि जो काम आपके मोबाइल/टैबलेट को करना था वह अब साइट के सर्वर पर हो रहा है. इसकी तुलना  आप क्लाउड कंप्यूटिंग से कर सकते हैं. 2, अभी भी आप हिन्दी में टाइप नहीं कर पाएंगे. इसके लिए आपको हिन्दी सक्षम 'एंड्रॉयड बर्चुअल कीबोर्ड' की प्रतीक्षा अभी भी करनी होगी. लेकिन ये भी क्या कम है कि अब आप हिन्दी पढ़ तो पा रहे हैं :)
-काजल कुमार

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin