Sunday, September 13, 2020

हिंदी OCR

अंग्रेजी में छपी हुई सामग्री सामग्री को डिजिटल फॉर्मेट में बदलने के लिए तो कई ओसीआर सॉफ्टवेयर हैं किंतु, हिंदी के लिए जो ओसीआर सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं वे या तो उतने अच्छे नहीं हैं या, उन्हें आप खरीद कर ही काम में ला सकते हैं. 

हिंदी के लिए अब एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर NeOCR उपलब्ध है. यह सॉफ्टवेयर, हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी में भी आप को ओसीआर सुविधा देता है. वास्तव में यह है तो नेपाली भाषा के लिए लेकिन, क्योंकि हिंदी की लिपि भी नेपाली जैसी ही है इसलिए आप इसे हिंदी ओसीआर के लिए प्रयोग कर सकते हैं. यह एक बहुत बढ़िया सॉफ्टवेयर है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

https://sourceforge.net/projects/ne-ocr/ 

अतिरिक्‍त जानकारी के ल‍िए यह लिंक देखा जा सकता है 

https://sourceforge.net/p/ne-ocr/wiki/Home/ 

इसका एंड्रॉयड वर्जन भी उपलब्‍ध है 

https://play.google.com/store/apps/details?id=np.edu.ku.ilprl.neocr&hl=en_IN 


 


०००००

Wednesday, April 8, 2020

OTG द्वारा, मोबाइल को कीबोर्ड/माउस से जोड़ें


यदि आपका मोबाइल OTG (On the Go) सपोर्ट करता है तो आप, वायरलेस कीबोर्ड और माउस को मोबाइल से जोड़ सकते हैं. वैसे आजकल आने वाले अधिकतर स्मार्टफोन OTG सपोर्ट करते हैं. 

इसके लिए आपको 'Wireless receiver', जो कि USB डिवाइस होता है, मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट (या USB पोर्ट , यदि यह आपके मोबाइल में हो तो ) में लगाना होगा. इसके लिए आपको adopter की जरूरत पड़ सकती है. इसे मोबाइल में लगाने के बाद आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर OTG accessibility को activate करना होगा, यदि यह पहले से activate न हो तो. 

उसके बाद, आपका माउस, मोबाइल के स्क्रीन पर ठीक वैसे ही काम करने लगेगा जैसे कि लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम करता  है.

कीबोर्ड default भाषा में काम करेगा. यदि आपने दो भाषाएं इंस्टॉल कर रखी हैं तो Shift+cltr बटन दबाने से दूसरी भाषा टाइप होने लगती है. 

जैसे मेरे मोबाइल में हिंदी के लिए swiftkey कीबोर्ड है. भाषा बदलने के बाद,  आप रोमन में टाइप करते जाएं, वह अपने आप हिन्दी में बदलता जाता है. उदाहरण के लिए यदि 'भारत' टाइप करना है तो कीबोर्ड पर 'bharat' टाइप करें, जैसे ही enter दबायेंगे  तो यह हिंदी में बदल जाएगा. स्क्रीन पर नीचे, 3 वर्ड prediction भी आयेंगी, उनमें से किसी को भी चुनने के लिए, ctrl के साथ वह नंबर दबायें जिस शब्द के लिए नीचे ऑप्शन दिखाई दे रहा हो. 😊 और बस हो गया. शेष आपकी कल्पनाशीलता पर निर्भर करता है. 

यदि कभी आपको लगे कि यह हिंदी टाइप नहीँ कर रहा है और केवल अंग्रेज़ी ही टाइप कर रहा है तो हिंदी कीबोर्ड को अनइंस्टॉल कर के दोबारा इंस्टॉल कर लें. 

यह पोस्ट मोबाइल पर इसी विधि से लिखी गई है. 
------



Saturday, November 9, 2019

आप डैस्‍कटॉप पर कई भाषा में बैबपेज सुन सकते हैं

फ़ायरफ़ॉक्स में, Read Aloud एक Add on की तरह उपलब्ध है. इससे आप किसी भी पेज को
पढ़ने के बजाय सुन सकते हैं.

इसे activate करने के बाद यह फ़ायरफ़ॉक्‍स में दाहि‍नी ओर ऊपर की तरफ आइकॉन के रूप में दि‍खाई देता है. कि‍सी भी वैबपेज को सुनने के लि‍ए, वह पेज खोलि‍ए और Read Aloud का आइकॉन क्‍लि‍क कर दीजि‍ए. यह अपने आप भाषा पहचान कर हि‍ंदी, अंग्रेज़ी आदि‍ में पढ़ना शुरू कर देगा. यह 40 भाषाओं में पढ़ सकता है. 

यह क्रोम के लि‍ए भी उपलब्‍ध बताया जा रहा है.

Sunday, February 10, 2019

अब आप मोबाइल से हिंदी की सामग्री सुन भी सकते हैं

अभी तक अंग्रेजी पढ़ कर सुनाने वाली एप्‍लीकेशन (एप) तो नेट पर आमतौर से उपलब्ध थीं, लेकिन हिंदी पढ़ कर सुनाने वाले ऐप के बारे में. अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं थी. हाल ही में एक ऐप 'Voice Aloud Reader' नज़़र से गुजरा जिससे आप हिंदी की किसी भी सामग्री को सुन सकते हैं. इस ऐप कीी डिफ़ॉल्ट भाषा अंग्रेजी है, इसे हिंदी पढ़वाने के लिए आपको करीब 21 एमबी का डाउनलोड अलग से करना पड़ेगा, जिसे आप इसी एप के अंदर से ही जा कर, कर सकते हैं. मेरा सुझाव है क‍ि यह एप डाउनलोड करने के बाद आप इसके तीनों ट्यूटोरियल एक बार ज़रूर देख लें.

गूगल प्‍ले स्‍टोर पर इसके फ्री और पेड, दो वर्जन हैैं उपलबध हैैं. 


इस ऐप के बारे में अधिक जानकारी यूट्यूब पर उपलब्ध 3 ट्यूटोरियल से प्राप्त की जा सकती है जिनके लिंक नीचे दिए जा रहे हैं









LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin