Sunday, March 29, 2009

रीवा इलैक्ट्रिक कार डिजाइन के मुंह पर तमाचा


आईये आज आपको Tesla Motors की इलैक्ट्रिक कारों से मिलवायें. लेकिन पहले..... आपने अगर रीवा इलैक्ट्रिक कार देखी है तो आप जानते ही होंगे की डिजाइन के दृष्टि से इससे बुरा शायद ही कुछ और बनाया जा सके. यह देखने में ही कूबड़ निकली अपाहिज कार लगती है. फिर इसमें बमुश्किल दो लोगों की जगह, और कार इतनी नीची कि लोग ज़मीं पर बैठे लगें....बस एक ही बात का दम भारती है ये कार कि बिजली से चलने के कारण ४० पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आता है. ऐसा लगता है कि जैसे प्रकाशकों को, लेखकों को पारिश्रमिक देना बुरा लगता है बैसे ही कार डिजाइनरों पर पैसा खर्च करना बकवास माना जाता है.

Tesla Motors ने जो कारें बाज़ार में उतारी हैं अब जरा उनकी एक बानगी देखिये. ये कारें किसी मोटर प्रदर्शनी में ही दिखाने लायक नहीं हैं बल्कि, ये दुनिया की पहली कंपनी है जो इनका उत्पादन व्यापक पैमाने पर कर रही है. इसके कुछ मॉडल बाज़ार में आ चुके हैं और कुछ भविष्य में आने को हैं. और हाँ, ये कारें केवल शहरों में ही चलाने के लिए नहीं हैं बल्कि ये हाईवे पर चलाने के लिए भी उतनी ही उम्दा हैं.







यदि आप इसके विस्तृत तकनीकि विवरण की जानकारी चाहते हैं तो कृपया यहाँ क्लिक करें.

4 comments:

  1. अच्छी जानकारी इतने सुन्दर और सटीक लेखन के लिये। बहुत बधाई

    ReplyDelete
  2. इस उपयोगी जानकारी के लिए धन्यवाद.

    ReplyDelete
  3. भारतीय कोर्पोरेट्स सामान्यतः दूरगामी सोच नहीं रखते, जैसे जोखिम लेना और प्रोजेक्ट में साri ताकत झोंक देना पाप हो.

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin