Friday, March 6, 2009

क्या आपको अपनी साईट/ ब्लॉग की रैंकिंग पता है.


क्या आप जानते हैं कि 'अलेक्सा' पर जाकर आप अपने ब्लॉग या अपनी वेब साईट के बारे में यह जान सकते हैं कि इसकी ट्रैफिक वर्ल्ड रैंकिंग क्या है. तरीका बिल्कुल सीधा-सादा है.

इस साईट पर जाइये - http://www.alexa.com , पेज के दायीं ओर "साईट इन्फो" के नीचे बने स्थान पर अपनी साईट/ ब्लॉग का पूरा पता टाइप करें (जैसे : -http://sahibaat.blogspot.com ) , बस. कोई रजिस्ट्रेशन नहीं, कोई इ-मेल बाज़ी नहीं, हाथ के हाथ रिजल्ट. कुछ ही सेकेण्ड में आपके सामने होगी आपके साईट/ ब्लॉग की वर्ल्ड रैंकिंग. ग्राफ के माध्यम से रीच, ट्रैफिक और पेज-व्यू का विस्तृत लेखा जोखा तो यह साईट देती ही है. आपको यह भी बताती है कि आपकी अपनी साईट/ ब्लॉग कितने पानी में हैं.

वेब दुनिया की अधिकाँश विज्ञापन दाता कंपनियां अलेक्सा के परिणामों को तरजीह देती हैं.

1 comment:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin