Friday, March 6, 2009

चेहरा पहचानने वाला सॉफ्टवेअर आ गया है


इंग्लॅण्ड के City of Ely कम्युनिटी कॉलेज में, पहली बार, प्रयोग के रूप में एक नया सॉफ्टवेअर संचालित किया जा रहा है. इसके द्वारा कॉलेज प्रशासन यह देखने की कोशिश कर रहा है कि क्या ये सॉफ्टवेअर चेहरों को पहचानने में सक्षम हो पायेगा ? यह सॉफ्टवेअर औरोरा कम्पनी ने बनाया है.

हालाँकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि वे ये देखना चाहेंगे कि किसी आपातकालीन स्थिति में क्या यह सॉफ्टवेअर इस बात का पता चला पायेगा कि सभी लोग एक सुरक्षित जगह पर इक्कठा हुए हैं या नहीं. जबकि दूसरों का कहना है कि प्रशासन की मंशा कुछ और ही है...यूँ भी कौन चाहेगा कि समय से पहले पहुँच कर किसी मशीन को शक्ल दिखाओ और उम्मीद करो कि वह उन्हें पहचान लेगी. इस बात पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि इन मशीनों से प्रबंधक वाकई वही देखना चाहते हैं जो वे कह रहे हैं, यो वो देखना चाहते हैं जिसे वह कहना नहीं चाहते.

1 comment:

  1. हार्डवेयर तो है न
    कोमलवेयर किसलिए
    और एक बात और बतलाएं
    होली के रंगों से घिरे
    होने पर भी पहचानेगा
    और बना हो अगर
    चेहरे का कार्टून।

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin