Sunday, March 15, 2009

नैनो के बाद टाटा ला रहे हैं हवा से चलने वाली कार.


अभी तक आपने बस यही देखा होगा कि पेट्रोल पम्प पर, टायरों में हवा भरने वाला एक एयर-कोम्प्रेस्सर कहीं कोने में लगा होता है. लेकिन अब ऐसे पेट्रोल पम्पों के नज़ारे बदलने वाले हैं. आप देखेंगे कि हवा भरने वाले कोम्प्रेस्सर कोने के बजाये शान से, पेट्रोल डिसपेंस्रों की जगह लगे होंगे. क्योंकि बहुत ज़ल्द, हवा से चलने वाली कारें आने वाली हैं.

यह बातें कार की ही तरह हवाई नहीं हैं. फ्रांस की एक कार कंपनी मोटर डेवलपमेंट इन्टरनेशनल (MDI)
ने यह कार तैयार कर प्रर्दशित भी कर दी है. यह कार 2 मिनट की रिचार्जिंग के बाद 200-300 किलोमीटर तक चल सकती है. इस रिचार्जिंग की कीमत है लगभग 1.5 यूरो (1 यूरो = 66.51 रु.) यानि 100 रूपये. इस कार की अधिकतम गति सीमा 110 किलोमीटर प्रति घंटा नापी गयी है पर आमतौर पर इसे 70-80 की अधिकतम गति से चलाने की मान्यता है. भारतीय शहरों के लिए यह गति कोई कम भी नहीं है.

सूचना यह भी है की यह कार सपनों की कार ही नहीं है बल्कि यह कार भारत में भी आने को है. क्योंकि इस कर के इंजन अनुसंधान में भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने पूँजी लगाई हुई है, जिसके बदले
में टाटा को यह कार भारत में बनाने और बेचने का अधिकार है.

यदि आप इस कार को वास्तव में ही चलते फिरते देखना चाहते हैं तो आपके लिए यू ट्यूब से कुछ लिंक नीचे दिए जा रहे हैं.
http://www.youtube.com/watch?v=JxcJ0fOrT0I
http://www.youtube.com/watch?v=Ffl1LJ5EmiM&feature=related
http://www.youtube.com/watch?v=rldgXhLW0h0&feature=related
http://www.youtube.com/watch?v=FKc46Bihi3s&feature=related
http://www.youtube.com/watch?v=uVIwropRMME&feature=related
http://www.youtube.com/watch?v=D-A3XHFT5qc&feature=related
http://www.youtube.com/watch?v=gFbKINlXzRk&feature=related
http://www.youtube.com/watch?v=f4w6aJMNXSk&feature=related
http://www.youtube.com/watch?v=j_20rd7mJlA&feature=related
00------00

1 comment:

  1. भई वाह्!,बहुत ही रोचक प्रदान की आपने......

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin