Friday, March 6, 2009
माइक्रोसोफ्ट इन्टरनेट एक्स्प्लोरर -८ आ रहा है.
माइक्रोसोफ्ट, इन्टरनेट एक्स्प्लोरर -८ अगले सप्ताह बाज़ार में लाने की तयारी में है. ऐसा कहा जा रहा है कि नया संस्करण पुराने संस्करणों की अपेक्षा और तेज़ होगा. पेज और tab को ज़ल्दी खोलेगा. पहले की अपेक्षा इसमें कम स्टेप्स में ही आप जानकारी पा सकेंगे. और अधिक शोर्टकट्स भी उपलब्ध कराये जायेंगे.
एक ही खटके में खेल, समाचार, मौसम की जानकारी भी आप पा सकेंगे. आपकी व्यक्तिगत सूचनाएं भी बेहतर तरीके से गोपनीय रखने का दावा किया जा रहा है. इसी प्रकार, आपके कंप्यूटर को वाइरस और malware से बचाने की भी कोशिश की गयी है.
अब ये देखना बाकी है कि क्या वास्तव ही में इन्टरनेट एक्स्प्लोरर -८ तेजी से प्रसिद्धि पा रहे प्रतिद्वंदी फाएरफॉक्स का मुकाबला कर पायेगा ? जहाँ फाएरफॉक्स साइज़ में छोटा है, updates जल्दी-जल्दी और बहुत सुलभता से मिलते हैं, वहीँ एक्स्प्लोरर इन मामलों में काफी धीमा रहा है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment