Saturday, March 7, 2009

अब दूसरे सौरमंडल के ग्रह ढूंढने के बारी है


हब्बल दूरबीन के बारे में तो आप सबने सुना ही है. अब बारी है नासा की नई दूरबीन केप्लर की. केप्लर अभी तक की सबसे बड़ी दूरबीन है. केप्लर को लेकर अन्तरिक्ष में जाने वाला उपग्रह यान आज शाम अमेरिका के फ्लोरिडा से उड़ान भरेगा.

यह यान हमारे सौरमंडल से बाहर, पृथ्वी के आकर वाले ग्रहों को देख पाने की क्षमता वाली दूरबीन केप्लर ले कर जा रहा है. अगले ३.५ वर्ष तक यह यान आकाशगंगा में दूसरे ग्रहों की खोज करेगा. केप्लर को हब्बल की तरह नियमित चित्र भेजने के लिए नहीं बनाया गया है. लेकिन इसमें क्षमता है की यह तापमान में मामूली परिवर्तन को भी दर्ज़ कर सकता है. केप्लर का उद्देश्य ऐसे ग्रहों के बारे में जानकारी जुटाना है जो अपने सूर्यों से न तो बहुत दूर हों और न ही बहुत पास. इस से उन ग्रहों पर द्रव्य मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. अधिक जानकारी के लिए आप यहीं क्लिक्क कर सकते हैं नासा टीवी.

1 comment:

  1. केप्लर की जानकारी के लिए शुक्रिया !

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin