Monday, October 19, 2009

ओह ! कहीं आप भी ये एंटी वायरस तो नहीं ले बैठे ?

image
एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी सीमेंटिक के हवाले से रायटर ने ख़बर दी है कि आजकल नक़ली एंटी वायरस का जाल बहुत तेज़ी से फैल रहा है. ख़बर के अनुसार लगभग ४.५ करोड़ कंप्यूटरों पर इस समय ऐसे प्रोग्राम लदे पड़े हैं.
 
इन प्रोग्रामों की खूबी ये है कि नेट-सर्फ़िंग के दौरान ये बस यूँ ही प्रकट होते हैं. स्क्रीन पर संदेश आता है कि आपका कंप्यूटर फ़लाँ-फ़लाँ वायरस से प्रभावित है, इसे दूर करने के लिए स्कैन कीजिए. इस वायरस क्लीनर का नाम और डिज़ाइन आपको सुने-देखे से लगेंगे और डाउनलोड का विकल्प भी मिलेगा. इसे दबाते ही आपको लगेगा कि सॉफ़्टवेयर बड़ी तेज़ी से डाउनलोड होकर इंस्टाल हो गया. फिर रिपोर्ट आएगी कि फ़लाँ-फ़लाँ वायरस क्लीन कर दिए गए हैं.
 
वास्तव में कंप्यूटर पर कोई वायरस था ही नहीं अलबत्ता, इस बीच एक स्पाइवेयर कंप्यूटर में बस ज़रूर गया. ऐसे कुछ प्रचलित वायरस हैं SpywareGuard2009, AntiVirus 2009, AntiVirus 2010, Spyware Secure,XP AntiVirus इत्यादि.
 
ये वायरस कंप्यूटर से डाटा तो उड़ा ही लेते हैं, कंप्यूटर का भट्ठा भी बैठा देते हैं. भलाई इसी में है कि मुफ़्त का लालच न किया जाए.

0---------0

.काजल कुमार

1 comment:

  1. एकबार धोखा खा चुकने के बाद अब तो हम भी सचेत हो चुके हैं.....

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin