जिस ट्विट्टर ने आते ही सबका दिल जीत लिया, आजकल बुरे समय से गुज़र रहा है. बहुत से virus और malware बनाने वालों ने बड़ा सीधा नुस्ख़ा अपनाया है. ये लोग किसी नक़ली ID में ठीक दूसरे ट्विट्टर सदस्यों की ही तरह दिखाई देते हैं. |
जब भी कोई, ऐसी किसी भी ID के URL को क्लिक करता है तो वह धर लिया जाता है. या तो उसका कंप्यूटर वायरस/ malware से पटने लगता है उसकी ID से ऐसे संदेश ट्विट्टर पर जाने लगते हैं जिनसे उसका कोई वास्ता नहीं होता. |
नॉरटन एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी सीमेंटिक्स के अनुसार फायरफॉक्स और एक्सप्लोरर दोनों ही, सुरक्षात्मक प्लग-इन उपलब्ध करवा रहे हैं लेकिन इनकी सीमा ये है कि ये केवल क्लिक किए जाने वाले URL का पूरा पता दिखाते हैं पर, इस बात का निश्चय करना उपभोक्ता पर निर्भर करता है कि वह उसे समझ कर क्लिक करे या न करे. |
इसलिए ट्विट्टर सदस्यों की भलाई इसी में है कि वे ट्विट्टर पर किसी भी URL को क्लिक करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि कहीं वे कोई ख़तरा तो मोल लेने नहीं जा रहे! |
0------------------0 |
-काजल कुमार |
Saturday, October 3, 2009
ट्विट्टर के आजकल बुरे दिन चल रहे हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
aapne bahut hi sahi baat batai hai sir,, thanks
ReplyDelete