Thursday, January 24, 2013

फ़ायफ़ॉक्‍स में 'हिंदी स्‍पैल्‍ल चैकर' इंस्‍टॉल कीजि‍ए

फ़ायरफ़ॉक्‍स में सबसे ऊपर टूलबार पर जाएं, Tool > Add-ons > में जाकर सर्च बॉक्स में ‘Hindi Spell Checker’ लि‍खें और फि‍र सॉफ़्टवेयर मि‍लने पर इसे इंस्‍टॉल कर लें.

इसके बाद, फ़ायरफ़ॉक्‍स में आप जब भी हिंदी टाइप करेंगे तो वर्तनी की अशुद्धि‍यों वाले शब्‍दों के नीचे लाल रंग की लकीर दि‍खाई देगी. इस प्रकार के शब्‍द पर राइट क्‍लि‍क कर आप वैकल्‍पि‍क शब्‍द से उसे बदल सकते हैं या ‘Add to Dictionary’ से भवि‍ष्‍य के लि‍ए सहेज सकते हैं. 


▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

2 comments:

  1. उपयोगी, कुछ सफारी के लिये ऐसा नहीं आ रहा है..

    ReplyDelete
  2. सफारी के लि‍ए हो सकता है कि‍ एप्पल आगे चलकर कुछ ऐसा बनाए

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin