Friday, January 18, 2013
एंड्रायड फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें
एंड्रायड के आइसक्रीम
सैंडविच (Ice Cream
Sandwich) या इसके बाद के संस्करण वाले कुछ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने
का विकल्प नहीं मिलता है.
यदि आप आपने
मोबाइल का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो https://play.google.com/store
पर जा कर आपको “Screenshot Ultimate” सॉफ़्टवेयर
डाउनलोड करना होगा, यह मुफ़्त है
(Screenshot Ultimate Pro नहीं, क्योंकि इसके लिए कुछ राशि का भुगतान
करना होता है यदि आप विज्ञापनों से छुटकारा चाहते हैं तो). Screenshot लेने के बाद आप
अगर पाएं कि रंग कुछ ठीक नही
है तो Edit में जाकर "Switch colors" option से Blue & Red को बदल दें, मूल रंग दिखने लगेगा. इसकी सैटिंग में जाकर स्क्रीनशॉट
लेने का आप अपनी पसंद का तरीक़ा चुन सकते हैं जिसमें कई विकल्प उपलब्ध हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
...सही बात ।
ReplyDeleteकाजल भाई, मेरे ख्याल से तो ऍण्ड्रॉइड ४ तथा उससे बाद वाले सभी मॉडलों में स्क्रीनशॉट सुविधा इनबिल्ट है। वॉल्यूम डाउन के साथ पावर कुंजी दबाकर आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। लिये गये स्क्रीनशॉट गैलरी में screenshot फोल्डर में जाते हैं।
ReplyDeleteआप सही कह रहे हैं ऍण्ड्रॉइड 4 में ये सुविधा थी लेकिन जैसे ही इसे 4.0.3 और 4.0.4 पर अपग्रेड किया, ये सुविधा जाती रही. इसलिए फिर 3र्ड पार्टी सॉफ़्टवेयर की शरण में जाना पड़ा :)
ReplyDeleteप्रभावशाली ,
ReplyDeleteजारी रहें।
शुभकामना !!!
आर्यावर्त (समृद्ध भारत की आवाज़)
आर्यावर्त में समाचार और आलेख प्रकाशन के लिए सीधे संपादक को editor.aaryaavart@gmail.com पर मेल करें।
आईफोन में होम व पावर बटन एक साथ दबाने से हो जाता है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहुत बढ़िया जानकारी दी है सर जी
ReplyDeleteअपना - अंतर्जाल
एचटीएमएल हिन्दी में
लोकप्रिय हिन्दी तकनीक ब्लॉग