Saturday, September 26, 2009

मानसिक दबाव और ई-मेल में सीधा संबंध पाया गया है !

तकनीक की तरक्की के चलते आज व्यक्तिगत समय और काम के समय में कोई अंतर नहीं रह गया है. पहले, काम से घर लौटने के बाद व्यक्तिगत समय शुरू हो जाता था और किसी को भी काम से कोई वास्ता नहीं रह जाता था. पर आज कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन के चलते, घर से भी आफ़िस का संबंध बना रहता है.

 

जहां एक ओर ‘मास मेलिंग’ भयावह रूप लेती जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर, हर थोड़ी- थोड़ी देर में ई-मेल चैक करना एक व्यस्न का रूप लेता जा रहा है. ई-मेल चैक करना इसलिए भी और आसान हो गया है क्योंकि आज मल्टीमीडिया मोबाइल फ़ोन आम हो चले हैं. हालांकि इस बात का सीधा संबंध स्थापित नहीं किया जा सका है पर इससे इन्कार भी नहीं किया जा रहा.

image

2008 से फ्रांस टेलीकाम के 22 कर्मचारी आत्महत्याएं कर चुके हैं और अन्य 13 ने असफल प्रयास किया है. यद्यपि कंपनी ने इस बात से इन्कार किया है कि इन घटनाओं का ई-मेल से कोई संबंध है लेकिन आम जनता इस बात को मान नहीं रही है. यह बात भी महत्व रखती है कि हाल ही में फ्रांस टेलीकाम को सरकारी से निजि कंपनी में बदला गया है, इसके चलते भी कर्मचारियों में मानसिक दबाव की बात की जा रही है.

0---------0

-काजल कुमार

2 comments:

  1. यह तो भयावह सच है । मुझे भी अनुभव हो रहा है यह ।

    ReplyDelete
  2. Sahi kaha aapne.
    -------
    दुर्गा पूजा एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।
    ( Treasurer-S. T. )

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin