तकनीक की तरक्की के चलते आज व्यक्तिगत समय और काम के समय में कोई अंतर नहीं रह गया है. पहले, काम से घर लौटने के बाद व्यक्तिगत समय शुरू हो जाता था और किसी को भी काम से कोई वास्ता नहीं रह जाता था. पर आज कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन के चलते, घर से भी आफ़िस का संबंध बना रहता है. |
|
2008 से फ्रांस टेलीकाम के 22 कर्मचारी आत्महत्याएं कर चुके हैं और अन्य 13 ने असफल प्रयास किया है. यद्यपि कंपनी ने इस बात से इन्कार किया है कि इन घटनाओं का ई-मेल से कोई संबंध है लेकिन आम जनता इस बात को मान नहीं रही है. यह बात भी महत्व रखती है कि हाल ही में फ्रांस टेलीकाम को सरकारी से निजि कंपनी में बदला गया है, इसके चलते भी कर्मचारियों में मानसिक दबाव की बात की जा रही है. |
0---------0 |
-काजल कुमार |
यह तो भयावह सच है । मुझे भी अनुभव हो रहा है यह ।
ReplyDeleteSahi kaha aapne.
ReplyDelete-------
दुर्गा पूजा एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।
( Treasurer-S. T. )