Monday, September 21, 2009

एक नौसेना की अनोखी मुहिम

आजकल, मेक्सिको की नौसेना, विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके समुद्री कछुए ‘गोलफीनाह’ के अंडो को सुरक्षा प्रदान कर रही है. जैसे ही हज़ारों कछुए अंडे देने के लिए मेक्सिको के ओक्साका तट पर पहुंचने लगे हैं, वहां की सरकार ने अंडों को शिकारियों से बचाने के अपने प्रयास तेज़ कर दिए हैं.

image
image

प्रत्येक मादा कछुआ एक बार में लगभग 100 अंडे देती है. सरकार ने समुद्रतट को संरक्षित क्षेत्र घोषित किया है. सरंक्षण की इस मुहिम में कई जीव विज्ञानी भी जुड़े हुए हैं.

मेक्सिको के ओक्साका समुद्रतट के बाद कोस्टा रिका और भारत के समुद्रतटों का नाम आता है जहां समुद्री कछुए अंडे देते हैं. मेक्सिको में 1990 से कानूनन कछुए के मांस और अंडो की बिक्री पर प्रतिबंध है.

image
 

-काजल कुमार

आभार:नेशनल ज्योग्राफिक  

1 comment:

  1. सार्थक एवं प्रशंसनी प्रयास.

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin