Saturday, January 26, 2013

आप कौन सा मोबाइल ख़रीदना चाहते हैं



यदि आप फ़ोन ख़रीदने का मन बना रहे हैं तो सैमसंग व सोनी अच्छे नाम है. इनके फ़ोन/क़ीमत की रेंज बहुत ज़्यादा है. इनमें आपको अपनी पसंद के हिसाब से फ़ोन ज़रूर मिल जाना चाहिए. इसके अलावा आप कार्बन और माइक्रोमेक्स भी देख सकते हैं इनके फ़ोन भी उतने ही अच्छे हैं, इन दोनों कंपनियों के फ़ोन सैमसंग व सोनी से सस्ते मिलेंगे. बैस्ट तरीक़ा इंटरनेट पर सर्च ही है जहां आपको लगभग हर मॉडल के विस्तृत Specification व कीमत की जानकारी मिलेगी.

मेरी पसंद के फ़ोन में कम से कम ये सब तो होना चाहिए :-
बड़ा कैपेस्टिव टच स्क्रीन जो 4 इंच से कम तो नहीं ही हो
नवीनतम एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम
2 सिम कार्ड और 32 जीबी एसडी कार्ड स्लॉट
कैमरा 5 मेगापिक्सल से कम न हो
बैटरी का mAhऔर प्रोसेसर की पॉवर जितनी ज्यादा हो उतना बेहतर व
क़ीमत और वज़न जितना कम उतना ही अच्छा


जिन फ़ोन में ऊपर लिखे फ़ीचर होंगे उनमें आमतौर से 3G/ वीडीयो/ संगीत/ ब्लूटूथ/ वाई फ़ाई आदि की सुविधा तो होती ही है.

सवाल टैबलेट (टैब) और स्मार्टफ़ोन के बीच अंतर का भी उठता है. इनमें बस दो ही अंतर हैं :-
एक, बड़ा स्क्रीन होने के कारण टैबलेट (टैब) को आमतौर से पढ़ने के लिए प्रयोग किया जाता है जबकि स्मार्टफ़ोन का मुख्य उद्देश्य फ़ोन का काम करना है. जबकि सच्चाई यह है कि दोनों में ही सभी फ़ंक्शन एक से ही होते हैं यहां तक कि आप टैबलेट से फ़ोन की तरह बात भी कर सकते हैं. मुझे व्यक्तिगत तौर पर वह टैब पसंद नहीं जिनमें 3G सुविधा सिम के बजाय डोंगल से दी जाती हो.

दूसरा है साइज़, 7 इंच या इससे बड़े साइज़ के उपरण को टैबलेट (टैब) कहा जाता है जबकि इससे छोटे स्क्रीन वाले फ़ोन को स्मार्टफ़ोन. जिन फ़ोन में उपरोक्त पैरे वाली ख़ूबियां नहीं होतीं उन्हें आजकल केवल फ़ोन कहते हैं. आजकल, 5 इंच से 7 इंच के बीच के साइज़ वाले सक्रीन-फ़ोन को फ़ैबलेट कहने का रिवाज़ भी चल निकला है यानि, फ़ोन+ टैबलेट शब्दों का सम्मिश्रण.

टैब या स्मार्टफ़ोन की मैमोरी बहुत कम होती है इसका मतलब है कि इनके लिए बनाए जाने वाले साफ़्टवेयर में वे सभी फंक्शन नहीं हो सकते जो हम डेस्कटॉप वगैहरा पर प्रयोग करते आए हैं. आजकल फ़ोन का जीवनकाल 2 से 3 साल तक माना जाता है इस दौरान आमतौर से इनमें कोई बहुत बड़ी दिक़्कत नहीं आती पर कभी कोई पीस ही ख़राब निकल आए तो वह दुर्भाग्य ही होगा. इसलिए आप अपनी पसंद का फ़ोन ख़रीदें बहुत चिंता की ज़रूरत नहीं.
00000

Friday, January 25, 2013

मोबाइल, और ‘एवरनोट’ के बि‍ना !



वह भी एक ज़माना था कि‍ लोग कुछ भी याद रखने के लि‍ए पल्‍लू-रूमाल में गॉंठें लगा लि‍या करते थे. फि‍र पर्चि‍यों पर लि‍ख कर रख लेने का समय आया. आज समय बदल गया है, मोबाइल फ़ोन रखना आम बात है और हम याद रखने वाली बातों को मोबाइल में ही नोट/रि‍कार्ड करने लगे हैं. तरीक़ा है तो ये अच्‍छा पर इसमें कि‍सी भी नोट को ढूंढना थोड़ा वि‍कट होता है, ठीक वैसे ही जैसे रूमाल में लगी गॉंठों में से यह पता लगाना कि‍ कौन सी गॉंठ कि‍स बात के लि‍ए लगाई थी.

इस दुवि‍धा से नि‍ज़ात पाने के लि‍ए ‘एवरनोट’ एक बढ़ि‍या मुफ़्त सॉफ़्टवेयर है. यह एंड्रायड और iOS वाले, दोनों प्रकार के मोबाइल के लि‍ए उपलब्‍ध है. इसी तरह यह विंडो और मैक डैस्‍कटॉप/लैपटॉप के लि‍ए भी उपलब्‍ध है.

मोबाइल पर ‘एवरनोट’ इंस्‍टॉल करने के बाद आप स्‍वयं को इसकी साइट पर रजि‍स्‍टर कर लें, यह बस 4 लाइन का रजि‍स्‍ट्रेशन है. रजि‍स्‍ट्रेशन से लाभ यह होगा कि‍ आप जो कुछ भी इसमें सहेजेंगे वह ‘एवरनोट’ के सर्वर पर चला जाएगा. इसके बाद, ‘एवरनोट’ के सर्वर से वह सामग्री आप कहीं भी रहकर देख सकते हैं/ अपडेट कर सकते हैं, शर्त यही है कि‍ उस मोबाइल/ डैस्‍कटॉप / लैपटॉप/ टैबलेट इत्‍यादि‍ पर भी यही सॉफ़्टवेयर हो. अर्थात् मोबाइल अगर आपके नज़दीक नहीं है तो आप अपने डैस्‍कटॉप से भी ‘एवरनोट’ की सामग्री देख सकते हैं. ‘एवरनोट’ के सर्वर पर समग्री होने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि‍ जब भी कोई दूसरा उपकरण इस सर्वर से  sync होता है तो यह सामग्री उसपर भी अपडेट हो जाती है, इसलि‍ए यदि‍ आप ऑनलाइन न भी हों तो भी आपके ऑफ़लाइन-मोड-मोबाइल में तो वह जानकारी रहेगी ही.

इसमें सबसे बड़ी सुवि‍धा, कि‍सी भी जानकारी को टैग देने व टैग से ढूंढने की है. बस आप सर्च में टैग शब्‍द लि‍खि‍ए और उस सामग्री तक आराम से पहुँचि‍ए. इसमें आप चि‍त्र, वैब जानकारी इत्‍यादि‍ भी एकत्रि‍त कर सकते हैं. अधि‍क जानकारी के लि‍ए ‘एवरनोट’ की अधि‍कारि‍क वेबसाइट यहां देख सकते हैं आप.

00000

Thursday, January 24, 2013

फ़ायफ़ॉक्‍स में 'हिंदी स्‍पैल्‍ल चैकर' इंस्‍टॉल कीजि‍ए

फ़ायरफ़ॉक्‍स में सबसे ऊपर टूलबार पर जाएं, Tool > Add-ons > में जाकर सर्च बॉक्स में ‘Hindi Spell Checker’ लि‍खें और फि‍र सॉफ़्टवेयर मि‍लने पर इसे इंस्‍टॉल कर लें.

इसके बाद, फ़ायरफ़ॉक्‍स में आप जब भी हिंदी टाइप करेंगे तो वर्तनी की अशुद्धि‍यों वाले शब्‍दों के नीचे लाल रंग की लकीर दि‍खाई देगी. इस प्रकार के शब्‍द पर राइट क्‍लि‍क कर आप वैकल्‍पि‍क शब्‍द से उसे बदल सकते हैं या ‘Add to Dictionary’ से भवि‍ष्‍य के लि‍ए सहेज सकते हैं. 


▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Friday, January 18, 2013

एंड्रायड फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें


एंड्रायड के आइसक्रीम सैंडवि‍च (Ice Cream Sandwich) या इसके बाद के संस्‍करण वाले कुछ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का वि‍कल्‍प नहीं मि‍लता है.

 

यदि‍ आप आपने मोबाइल का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो https://play.google.com/store पर जा कर आपको “Screenshot Ultimate” सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करना होगा, यह मुफ़्त है (Screenshot Ultimate Pro नहीं, क्‍योंकि‍ इसके लि‍ए कुछ राशि का भुगतान करना होता है यदि‍ आप वि‍ज्ञापनों से छुटकारा चाहते हैं तो). Screenshot लेने के बाद आप अगर पाएं कि रंग कुछ ठीक नही है तो Edit में जाकर "Switch colors" option से Blue & Red को बदल दें, मूल रंग दि‍खने लगेगा. इसकी सैटिंग में जाकर स्क्रीनशॉट लेने का आप अपनी पसंद का तरीक़ा चुन सकते हैं जि‍समें कई वि‍कल्‍प उपलब्‍ध हैं.


Friday, January 11, 2013

एंड्रॉयड फ़ोन में हिंदी लि‍खें

एंड्रॉयड के जिंजरब्रेड 2.3–2.3.2 और इसके बाद के संस्‍करण हिंदी सप्‍पोर्ट करते हैं. एंड्रॉयड के इस संस्‍करण वाले फ़ोन में आमतौर से हिंदी कीबोर्ड होता है पर आपको वह पसंद न आए तो आप फ़ोन से ही https://play.google.com/store साइट पर जाकर "MultiLing Keyboard" या ‘’ GO Keyboard’’ डाउनलोड कर सकते हैं. ये दोनों मुफ़्त सॉफ़्टवेयर हैं. दोनों कीबोर्ड word completion सुवि‍धा देते हैं यानि‍ आप जो शब्‍द टाइप करना शुरू करते हैं उसका अंदाज़ा लगा कर ये आपको वि‍कल्‍प सुझाते हैं. आप कोई भी वि‍कल्‍प चुन सकते हैं. इससे आपको वह शब्‍द पूरा टाइप करने की आवश्‍यकता नहीं रहती.

यदि‍ आप "MultiLing Keyboard" का प्रयोग करना चाहते हैं तो एक और साफ़्टवेयर ‘’ MyAlpha’’ भी डाउनलोड कर लें. इससे हिंदी के कुछ दूसरे शब्‍द जो मुख्‍य कीबोर्ड में न हों, उन्‍हें भी टाइप कि‍या जा सकता है.

इसी तरह ‘’ GO Keyboard’’ का प्रयोग करना चाहते हैं तो एक और साफ़्टवेयर ‘’ Hindi for GO Keyboard’’ भी डाउनलोड कर लें. यह मुख्‍य कीबोर्ड का हिंदी प्‍लग-इन है. इस कीबोर्ड में एक और सुवि‍धा है, और वह है उंगली को घसीट कर शब्‍द लि‍खने की. उदाहरण के लि‍ए, यदि‍ आपको ‘कल’’ लि‍खना हो तो ‘क’ और ‘ल’ अलग लि‍खने के बजाय आप ‘क’ पर उंगली रखें और फि‍र बि‍ना उठाए ही घसीट कर ‘ल’ तक ले जाएं और वहां उसे उठा लें तो शब्‍द ‘कल’’ टाइप हो जाएगा.

इसके अलावा भी कई अन्‍य हिंदी कीबोर्ड आपको मि‍लेंगे आप उन्‍हें भी देख सकते हैं.
MultiLing Keyboard
00000

Thursday, January 3, 2013

आइए हिंदी में लि‍खें

इंटरनेट के माध्यम से हिन्दी में आदान-प्रदान के अब यूं तो कई तरीक़े परिचलित हैं, उनमें से कुछ के बारे में आपसे जानकारी बांटते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है:-


1.  http://www.google.com/transliterate/ कृपया इस साइट पर जाऐं.

- यहां लिखने के लिए आपको एक खाली बॉक्स मिलेगा. इसके बाएं कोने में भाषा का विकल्प उपलब्ध है, हिन्दी या अपनी मनचाही अन्‍य भारतीय भाषा चुनें, फिर वह आराम से अंग्रेज़ी में ही टाइप की जा सकती है. सीमा ये है कि इस साइट का प्रयोग तभी हो सकता है जब इंटरनेट कनेक्टेड हो.


- इसमें आपको अंग्रेज़ी कीबोर्ड प्रयोग करते हुए टाइप करना होगा. उदाहरण के लिए यदि आप शब्द hindi टाइप करने के बाद जैसे ही स्पेस-बार दबाऐंगे तो यह स्वत: 'हिन्दी' में परिवर्तित हो जाएगा.

- अर्थात, 'मैं वहां जाता हूं' हिन्दी में लिखने के लिए मुझे यूं लिखना होगा 'mein vahan jaata hoon'

- वर्तनी/हिज्जे इत्यादि की अशुद्धि ठीक करने के लिए, अपेक्षित शब्द के अंत में जाकर बैकस्पेस दबाऐं, स्वत: कुछ विकल्प ड्रॉपडाउन मीनू में उभरेंगे, आप उनमें से कोई भी चुन सकते हैं.
- इसके बाद आप इस प्रकार की हिन्दी सामग्री को कापी कर कहीं भी (इमेल सहित) पेस्ट कर सकते हैं.
- आप इस सामग्री को माइक्रोसॉफ़्ट के वर्ड या अन्य साफ़्टवेयर में भी पेस्ट कर save कर सकते हैं. बस ध्यान इतना रखना है कि आपको पेस्ट करने के बाद समग्री का फ़ांट बदल कर Akshar Unicode करना होगा अन्यथा डिफ़ाल्ट फांट के कारण सामग्री, चौकोर डिब्बियों की तरह नज़र आएगी. Akshar Unicode फ़ॉंट इंटरनेट पर कई जगह मुफ़्त उपलब्‍ध है, गूगल से सर्च कर सकते हैं आप. 

2.  इसी तरह की सेवा http://quillpad.com/editor.html पर भी उपलब्ध है.  बस आपका आनलाइन होना ज़रूरी होगा.



3.  इसी प्रकार का एक अन्य टूल 'बारहा' है जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं http://www.baraha.com/

4.  आप इस लिंक को भी देख सकते हैं. यहां भी कई अन्य विकल्प उपलब्ध हैं http://www.hindi2tech.com/2011/03/10.html


5. ऑफ लाइन टूल, जिसे कि एक बार ऑनलाइन डाउन करने के बाद बिना नेट के प्रयोग के भी हिंदी में लिखा जा सके, उनकी जानकारी यहां भी है:-

Microsoft Indic Language Input Tool

http://specials.msn.co.in/ilit/Hindi.aspx


सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात - उपरोक्त सामग्री इंटरनेट पर मुफ़्त व वैध तरीके से उपलब्ध है. यदि आप उचित समझें तो यह जानकारी अन्य हिन्दी प्रेमियों (अन्य भारतीय भाषाओ सहित) से भी, कापी/ पेस्ट कर बांट सकते हैं. हम सब न केवल अपनी भाषा में सोचते व बोलते हैं, इसी में इमेल भी भेजना चाहते हैं पर मज़बूरी के चलते अंग्रेज़ी पर निर्भर रहते आए हैं. इंटरनेट पर हिन्दी अभी भी प्रयोगात्मक दौर में हैं, इसलिए कुछ-कुछ सीमाएं उद्वेलित करती हैं पर इतनी सीमित उपलब्धता भी बहुत सुखदायी लगती है जब मैं पाता हूं कि अब मैं अपनी भाषा में इंटरनेट पर भी बात कर पा रहा हूं...



यह लिंक भी देखे जा सकते हैं






6. यदि आपको अपने कीबोर्ड में हि‍न्‍दी का कोई स्‍वर/व्‍यंजन  नहीं मिल रहा है तो आप 'Character Map' को खोल कर हिंदी फ़ॉंट चुनें और मनचाहा अक्षर  कॉपी कर पेस्‍ट कर लें. विंडोज़ में 'Character Map' आमतौर से यहां मि‍लेगा AllPrograms > Accessories > System tools.

यदि आप लीनक्‍स प्रयोग कर रहे हैं तो नीचे दि‍ए लिंक पर आपके लि‍ए दो उम्‍दा पोस्‍ट हैं:-

http://raviratlami.blogspot.in/2012/12/blog-post_18.html
http://raviratlami.blogspot.in/2012/07/12x-how-to-install-hindi-remington.html

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin