- ये साइट्स कई तरह के साइबर अपराधों में लिप्त पाई गई हैं.
|
- ये साइट्स कई तरह के malware ही आने वालों के कंप्यूटरों पर नहीं छोड़तीं बल्कि पैसा उगाहने के तरह तरह के हथकंडों से भी बाज़ नहीं आतीं.
|
- शोधकर्ताओं ने कुछ नकली पोर्न साइट्स बनाकर कर यह भी पाया कि इन साइट्स पर आने वाले लोग इन ख़तरों से अनभिज्ञ होते हैं.
|
- शोध में यह भी पाया गया कि इन साइट्स पर आने वाले 70 प्रतिशत पुरूषों की आयु 24 साल से कम होती है.(यद्यपि इस आंकड़े की सत्यता पर मुझे संदेह है, क्योंकि इसे तय करना बहुत कठिन काम है)
|
- जिन साइट-दर्शकों पर शोध की गई उनमें से लगभग आधे लोगों के कंप्यूटर या ब्राउज़र पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं थे.
|
बाप रे ....
ReplyDeleteमहत्वपूर्ण जानकारी दी है आपने। इस पोस्ट के लिए साधुवाद
ReplyDeletesahi baat
ReplyDeleteआभार ज़रूरी जानाकारी के लिये
ReplyDelete