Sunday, July 2, 2017

GST Simplified : GST for Dummies


(English version of this post is at the end.)

1. A  कोई ऐसी चीज़ बनाता है जिसे वह, B को रू.100 में बेचता है. और उस उत्‍पाद पर GST की दर 28% है. तो वह उस उत्‍पाद पर 28% के हिसाब GST काट कर सरकार को दे देता है. इस रू.28 को Input Credit नाम दिया गया है.
2. बदले में A, B से रू.28 का क्रेडिट ले लेता है.
3. B  उस उत्‍पाद को रू.110 में, C को बेचता है तो उसे केवल रू.2.80 का GST देना है क्‍योंकि, रू.110 पर रू.33.80 के GST में से सरकार को रू.28 A ने पहले ही जमा करवा दिए हैं. बदले में B, रू.2.80 का क्रेडिट C  से ले लेता है.
4. इसी प्रकार आगे, C उस उत्‍पाद को रू.120 में उपभोक्‍ता को बेचता है तो, वह अपने रू.10 के प्रॉफ़िट/Value Addition पर केवल रू.2.80 का GST देता है. क्‍योंकि उससे पहले A और B ने रू.28 और रू.2.80 क्रमश:, पहले ही जमा करवा दिए हैं.
5. अब हम देख सकते हैं कि अंतिम बिक्री मूल्‍य रू.120 पर 28% की दर से रू.33.60 GST बनता है जिसमें से A रू.28 +  B रू.2.80 + C  रू.2.80 जमा करवाते हैं.
6. हर स्‍टेज पर, यह सारी ख़रीद-फ़रोख्‍़त सरकार के कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम पर रिकॉर्ड की जाएगी और, कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम इन लेनदेनों का मिलान करता चलेगा.
7. यदि इनमें से कोई भी, बिल दिए बिना माल बेचता है तो वह उसे क्रेडिट नहीं दे पाएगा जिससे उसने माल ख़रीदा होगा. ऐसे में, माल बेचने वाला, दवाब बनाएगा और ऐसे लोगों को काम करने में कठिनाई होगी. बदले में, लोगों को आय छुपाना भी कठिन हो जाएगा.
00000
1. Suppose, A makes something which he sells to B for Rs.100 and, applicable rate of GST on such a product is 28%. Thus, A pays Rs.28/- as GST. This payment of Rs.28/- is known as Input Credit.
2. In turn, A takes credit of Rs.28/- from B.
3. B sells that product to C for Rs.110/- thus, he has to pay GST of Rs.2.80 only as out of GST of Rs.33.80 on Rs.110/-, a sum of Rs.28/- has already been paid by A. In turn, B takes credit of Rs.2.80 from C.
4. Similarly, if C sells the product to the end consumer at Rs.120/-, on his profit/value addition of Rs.10/- he further pays GST of Rs.2.80/-, because A and B have already made payment of GST amounting to Rs.28/- and Rs.2.80, respectively.
5. Now we see that GST @28% on the end sale price of Rs.120/- comes to Rs.33.60 out of which A pays Rs.28/- + B pays Rs.2.80 + C pays Rs.2.80.
6. Every transition is recorded at the GST Computer System and these transactions shall keep on being reconciled by the System itself.
7. If any of these persons sells the product without bill, he shall not be able to afford credit to the person from whom he purchased such a product. In such a scenario the seller shall pressurize the buyer to comply and, it shall be very difficult for such a deviant buyers to remain in the market.

00000

3 comments:

  1. इसी कारण व्यापारी परेशान हैं। अब टैक्स भी देना होगा और इनकम टैक्स भी।

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin