Sunday, November 22, 2015

Paytm (पे टी एम) के बारे में जानि‍ए.

Paytm एक भारतीय कंपनी की वैबसाइट का नाम है. और Paytm इसकी एप्‍प का नाम भी है. यह मोबाइल एप्‍प  विंडोज़, एप्‍पल और एंड्रॉयड के लि‍ए उपलब्‍ध है  जि‍से कोई भी अपने  मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है. इस कंपनी में रतन टाटा की भी हि‍स्‍सेदारी है. कंपनी के अनुसार इसके ढाई करोड़ से अधि‍क उपभोक्‍ता हैं. इस एप्‍प का पूरा नाम 'Pay through mobile' है. इसके वि‍ज्ञापन की टैग लाइन है 'पेटीएम कि‍या क्‍या ?' :)

 



 इसके और स्‍क्रीनशॉट इस लिंक पर भी उपलब्‍ध हैं  

इस एप्‍प की तो जो 3 बातें मुझे सबसे अच्‍छी लगीं वे हैं कि‍ (1) आपका मोबाइल, आपका पर्स बन जाता है (2) आप इससे जो भी भुगतान करते हैं उस पर आमतौर से कैशबैक के नाम से डि‍स्‍काउंट पाते हैं, और (3) इसमें आप उतना ही पैसा रखि‍ए जि‍तना आप चाहते हैं. इसलि‍ए, यदि‍ आपका मोबाइल खो भी जाए तो यह डेबि‍टकार्ड/ क्रेडि‍टकार्ड खोने जैसा नहीं होता. 
  
Paytm की अपनी ऑनलाइन शॉपिंग साइट तो है ही, जहां से आप ख़रीददारी कर सकते हैं. ऑनलाइन ख़रीददारी के अति‍रि‍क्‍त मोबाइल, डीटीएच, डेटा कार्ड, लैंडलाइन, बिजली, गैस, शिक्षा, वित्तीय सेवाएं, मेट्रो, बस का टिकट, थीम पार्क इत्‍यादी का भुगतान/ रि‍चार्ज का भुगतान इसी मोबाइल एप्‍प से कर सकते हैं. अधि‍कांश मोबाइल सेवा प्रदाता और, बहुत सी अन्‍य ऑनलाइन शॉपिंग साइट का भुगतान Paytm से कि‍या जा सकता है. यह एप्‍प वास्‍तव में ही बहुत आसान है और अच्‍छी स्‍पीड से काम करता है बस आपको मोबाइल पर नैट की आवश्‍यकता होती है. कंपनी का कहना है कि‍ इनके ढाई करोड़ से अधि‍क उपभोक्‍ता हैं.
इस एप्प का एक फ़ीचर है 'वॉलेट' जि‍समें आपका वह पैसा दि‍खाई देता है जो आप अपने डेबि‍टकार्ड/ क्रेडि‍टकार्ड/ नैटबैंकिंग से इसमें ट्रांसफ़र करते हैं. इस एप्‍प में भी लॉग-इन/ लॉग आउट की सुवि‍धा है. यह कुछ-कुछ वर्चुअल क्रेडि‍ट कार्ड जैसा है किंतु इसका पूर्ण नि‍यंत्रण आपके अपने हाथ में ही रहता है. पैसा, वॉलेट में ट्रांसफ़र करने के बाद आप यदि‍ मोबाइल बैलेंस रि‍चार्ज करना चाहते हैं तो सबसे पहले 'Paytm cashback coupon MTNL' जैसा कुछ लि‍ख कर गूगल कीजि‍ए. आपको ति‍थि‍वि‍शेष के लि‍ए या, पूरे महीने के लि‍ए या, कि‍सी नि‍यत ति‍थि‍ तक वैध कई नंबर मि‍लेंगे जो अलग-अलग तरह की कैशबैक दर बताते हैं. अपनी सुवि‍धानुसार वह नंबर नोट कर लीजि‍ए.

इसके बाद आपको एप्‍प में रि‍चार्ज कि‍या जाने वाला मोबाइल नंबर  भरना है जो आपके कॉटेक्‍ट लि‍स्‍ट से भी क्‍लि‍क कि‍या जा सकता है. उसके बाद, यह अपने आप बताता है कि‍ मोबाइल नंबर कि‍स कंपनी का है और फि‍र नीचे वि‍कल्‍प देता है कि‍ कौन-कौन सी रि‍चार्ज स्‍कीम उपलब्‍ध हैं. आप उनमें से क्‍लि‍क करके चुन सकते हैं. उसके बाद कैशबैक कूपन का नंबर भर कर क्‍लि‍क कर दें. आपका मोबाइल रि‍चार्ज हो जाएगा और आपके 'वॉलेट' से कैशबैक घटा कर, शेष राशि‍ डेबि‍ट हो जाएगी. हालांकि‍ यह कहता है पहले पूरी राशि‍ काटेंगे और कैशबैक बाद में जमा करेंगे, पर आमतौर से यह हाथोहाथ ही हो जाता है.

इसका फ़ायदा यह है कि‍ आपको, कि‍सी को कहने की ज़रूरत नहीं कि‍ भई जरा रिचार्ज कर दो या करवा दो, और ये भी कि‍ पैसे बाद में भि‍जवा देंगे. आपको स्‍कीम भी पूछने की ज़रूरत नहीं कि‍ कौन सी सबसे अधि‍क लाभकारी स्‍कीम मि‍ल रही है. आप इससे चौबीसों घंटे, कि‍सी भी समय रि‍चार्ज कर सकते हैं. सबसे बढ़ि‍या बात यह कि‍ यदि‍ आप अपने घर से कहीं दूर हैं तो आप वहां से भी रि‍चार्ज कर सकते हैं और यदि‍ आप कि‍सी और का फ़ोन (दूसरे शहर में भी) रि‍चार्ज करना चाहते हैं तो, आप वह भी कर सकते हैं.

कई तरह के, दूसरे बि‍लों का भुगतान करना भी आमतौर से मुश्‍कि‍ल काम होता है. बि‍ल भुगतान की जगह पहुंचना और लाइनों में लगना पड़ता है. लेकि‍न इस एप्‍प से, मोबाइल से भुगतान कीजि‍ए और कैशबैक भी पाइए. मुझे यह एप्‍प, एक अच्‍छी सुवि‍धा लगी.

जि‍स कि‍सी के पास भी यह एप्‍प है तो आप उसे भी इसी से भुगतान कर सकते हैं, चाहे वह दुकान वाला हो या ऑटोवाला.
00000

Saturday, January 17, 2015

क्या आप मोबाइल में अभी भी कीबोर्ड से ही लि‍ख रहे हैं ?

एंड्रॉयड आधारि‍त कि‍सी भी स्‍मार्टफ़ोन और टैबलेट में कीबोर्ड से लि‍खने की आवश्‍यकता अब लगभग समाप्‍त ही हो चली है. अब लि‍खने के बजाय आप बोल कर सीधे ही टाइप कर सकते हैं या फि‍र स्क्रीन पर अंगुली से भी लि‍ख सकते हैं. यदि‍ स्‍क्रीन छोटा है और अंगुली से लि‍खने में असुवि‍धा  होती है तो आप स्‍टाइलस का प्रयोग भी कर सकते हैं. स्‍टाइलस, कई ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्‍ध हैं और बहुत सस्‍ते हैं लेकि‍न इन्‍हें रखना-संभालना भी अपने आप में ही एक काम है इसलि‍ए बेहतर है कि‍ आप अंगुली से ही लि‍खने का कुछ अभ्‍यास कर लें. ये सुवि‍धाएं हिंदी,  अंग्रेज़ी व अन्‍य कई भाषाओं के लि‍ए मुफ़्त उपलब्‍ध हैं.

हिंदी में लि‍खना

इसके लि‍ए आप ‘GoogleHindi Input’ (गूगल हिंदी इनपुट) का मुफ़्त संस्‍करण, ‘गूगल प्‍ले स्‍टोरसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपको हिंदी और अंग्रेज़ी के कीबोर्ड तो मि‍लेंगे ही, हस्तलि‍पि‍ को अक्षरों में बदलने वाला वि‍कल्‍प भी मि‍लेगा. नि‍म्‍न चि‍त्र में दर्शाए गए स्‍क्रीन के अनुसार आप जो शब्‍द अंगुली से लि‍खेंगे वे स्‍वत: टंकि‍त शब्‍दों में परि‍वर्ति‍त होते चले जाएंगे. इसमें आपको वर्ड प्रैडि‍क्‍शन की भी सुवि‍धा मि‍लती है. आपको दो बातें वि‍शेषत: ध्‍यान रखनी होंगी, कि‍ कि‍सी भी शब्‍द के ऊपर खींची जाने वाले रेखा आप पहले खींच लें, फि‍र उसके नीचे लि‍खें. या फि‍र, शब्‍दों के  ऊपर वाली रेखा का प्रयोग न करें. ऐसा करने से सि‍स्‍टम, इन शब्‍दों को आसानी से पढ़ लेता है. बाद में रेखा लगाने से, सि‍स्‍टम को सही शब्‍द टाइप करने में कुछ कठि‍नाई होती है.
 
 अंग्रेज़ी में लि‍खना

इसी प्रकार, अंग्रेज़ी में लि‍खने के लि‍ए ‘MyScript Stylus’ (माइस्‍क्रि‍प्‍ट स्‍टाइलस) का मुफ़्त संस्‍करण, ‘गूगल प्‍ले स्‍टोर’ से डाउनलोड कर सकते हैं. यह बीटा संस्‍करण है संतोषजनक काम कर रहा है. बहुत लंबे-लंबे वाक्‍य लि‍खने पर यद्यपि‍ यह कुछ धीमा हो सकता है.


बोल कर टाइप करना
एंड्रायड की गूगल आधारि‍त एक सुवि‍धा यह भी है कि‍ आप अंग्रेज़ी के अति‍रि‍क्‍त  हिंदी व अन्‍य भाषाओं में भी बोल कर टाइप कर सकते हैं. इसकी सीमा अभी यह है कि‍ आपको ऑनलाइन होना आवश्‍यक है. फोन/टैबलेट में यह सुवि‍धा नि‍म्‍न क्रम से प्रारम्‍भ की जा सकती है:-  सि‍स्‍टम सेटिंग्स > लेंगुएज एंड इनपुट >  गूगल वॉयस टाइपिंग. इसके बाद आप ‘गूगल वॉयस टाइपिंग’ के सैटिंग्‍स बटन को दबाएं तो नया मीनू आएगा. जि‍समें सबसे ऊपर ‘भाषा’ (Language) के अंतर्गत, हिंदी या अंग्रेज़ी लि‍खा होगा. आप इससे अपनी सुवि‍धानुसार भषा चुन  सकते हैं. आवश्‍यकतानुसार अन्‍य भाषा आप यहीं से जोड़ सकते हैं. बेहतर यह होगा कि‍ आप इस जगह एक ही भाषा का वि‍कल्‍प चुनें. एक से अधि‍क भाषा रखने पर सि‍स्‍टम कभी-कभी ठीक से कार्य नहीं करता है. इससे आप फ़ेसबुक, डाक्‍यूमेंट इत्‍यादि‍ में कहीं भी, बोल कर टाइप कर सकते हैं.   
आप कि‍सी भी कीबोर्ड पर बने माइक के नि‍शान को दबाकर वॉयस टाइपिंग शुरू कर सकते हैं. और ग़लति‍यों को कीबोर्ड की मदद से ठीक कर सकते हैं. नीचे के चि‍त्र में Swiftkey(स्‍वि‍फ्टकी) दर्शाया गया है. यह भी ‘गूगल प्‍ले स्‍टोर’ पर मुफ़्त उपलब्ध है.


इसके अति‍रि‍क्‍त, आप कीबोर्ड पर अंगुली उठाए बि‍ना भी शब्‍द लि‍ख सकते हैं, बस आपको व्‍यंजनों पर अपनी अंगुली बि‍ना उठाए चलानी होगी, जैसा कि‍ दाहि‍नी ओर के चि‍त्र में दि‍खाया गया है. हिंदी में यह सुवि‍धा स्‍वि‍फ़्टकी में, एवं अंग्रेज़ी में यह सुवि‍धा स्‍वि‍फ़्टकी के अति‍रि‍क्‍त गूगल कीबोर्ड में भी उपलब्‍ध है.
00000

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin