Monday, March 25, 2013

एंड्रॉयड मोबाइल की बैटरी को अधि‍क समय तक यूं चलाइए.

यदि‍ आप एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन प्रयोग कर रहे हैं तो आपने पाया होगा कि‍ आपके फ़ोन की बैटरी बहुत जल्‍दी ख़त्‍म हो जाती है. यह बात आमतौर से सभी प्रकार के स्‍मार्टफ़ोन पर लागू होती है. इसका प्रमुख कारण है स्‍मार्टफ़ोन की smartness. वही खूबी जो स्‍मार्टफ़ोन को स्‍मार्ट बनाती है, दरअसल  इसके बैटरी खाने का प्रमुख कारण है क्‍योंकि‍ स्‍मार्टफ़ोन में बहुत से प्रोग्राम, आपके जाने बि‍ना ही, चलते रहते हैं और इसकी बैटरी खाते रहते हैं. पर सचाई यही है कि‍आम उपभोक्‍ता को इन प्रोग्राम के यूं चलते रहने की आवश्‍यकता नहीं होती. इसी वि‍षय पर एक पोस्‍ट यहां भी है.

उपरोक्‍त पोस्‍ट के अलावा, आप चाहें तो अनचाहे प्रोग्राम बंद कर के फ़ोन की बैटरी को और अधि‍क समय तक चला सकते हैं. यदि‍ आपके एंड्रॉयड मोबाइल में आइसक्रीम सैंडवि‍च संस्करण है तो आप अनचाहे प्रोग्राम बंद करने के लि‍ए इस प्रकार जाएं Settings > Developer Options >Background Process Limit > No Background Processes



00000
-काजल कुमार

4 comments:

  1. सही बात है, जो कार्य हो वही कार्यक्रम चले।

    ReplyDelete
  2. ये स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनियों की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है ये.

    दरअसल ये स्मार्टफ़ोन के नाम पर पॉकेट कंप्यूटर ही होते हैं, जिनमें फ़ोन करने की अतिरिक्त सुविधा होती है. बस.

    अब यदि इसे जेबी कंप्यूटर के नाम से बेचेंगे तो गांव का दुलरु राम इसे क्योंकर खरीदेगा? उसे पॉकेट कंप्यूटर से/का क्या काम? मगर यदि इसे स्मार्टफ़ोन के नाम से बेचेंगे तो दुलरुराम भी खरीदेगा और उसका पोता सुकालूराम भी!

    ReplyDelete
  3. अच्छी जानकारी!

    होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  4. dhanyavad aapne achchi jaankari di maine apne phone men off kar diya hai ye

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin