सबसे पहले तो यह बात साफ कर दूं कि यह ‘टचपैल कीबोर्ड’ केवल टचफ़ोन के लिए है. और यह केवल अंग्रेज़ी व दूसरी यूरोपीय भाषाओं के लिए ही है. भारतीय भाषाओं में काम करने के लिए यह सक्षम नहीं है. इससे आप मोबाइल पर, डैस्कटाप की ही तरह, लंबे-लंबे लेख तक आराम से लिख सकते हैं.
इस पर आपको परंपरागत तरीक़े से बटन दबा दबा कर टाइप करने की आवश्यकता नहीं होती. आपको बस अक्षरों पर अपनी उंगली रख कर दूसरे अक्षरों तक घसीट कर ले जानी भर होती है व शब्द पूरा होने पर ही स्क्रीन से उठानी होती है. जैसे India लिखने के लिए आप I पर उंगली रखिए फिर उसे n पर ले जाइए वहीं से आगे d पर… इसी प्रकार आगे. इसमें आपको इस बात से भी डरने की ज़रूरत नहीं कि उंगली थोड़ी आगे-पीछे रह गई तो क्या होगा, ऐसे में कीबोर्ड अपने डाटाबेस से आपने आप अंदाज़ लगा लेता है कि आप क्या शब्द लिखना चाह रहे हैं. हां कई ऐसे शब्द जो इसे नहीं पता, उनके लिए आपको पहले की ही तरह एक एक अक्षर दबा कर ही लिखना होता है. एंड्रायड पर यह मुफ़्त है. माइक्रोसोफ़्ट के कारण अब यह विंडो मोबाइल 6x के लिए बंद कर दिया गया है. डाउनलोड कर आनंद उठाएं.
ाच्छी जानकारी। धन्यवाद।
ReplyDeleteएण्ड्रायड में कर के देखा है, मजा नहीं आया।
ReplyDeleteInformative...
ReplyDeleteप्रवीण जी
ReplyDeleteमुंझे विश्वास है कि कुछ दिन के नियमित प्रयोग से आपको यह अच्छा लगना चाहिये :)