Monday, May 25, 2009

गूगल ने तो आज हिंदी वालों की लॉटरी ही खोल दी.

कल से, वो भी क्या दिन होंगे, जब हम हिंदी के ब्लॉगर बताया करेंगे की हम हिंदी टाइपिंग के लिए पहले दूसरे सॉफ्टवेर प्रयोग करते थे. फिर वहां से कॉपी पेस्ट करके अपना काम चलाते थे.

गूगल ने अपने transliteration सॉफ्टवेर को एक्स्प्लोरर, फायरफॉक्स, क्रोम और सफारी ब्राउजर में embedd करने का प्रावधान कर दिया है. यूं ये बुकमार्क की ही तर्ज़ पर है.शर्त वही है, आपका ऑनलाइन होना ज़रूरी है. इसके चलते अब आप किसी भी वेबसाईट के किसी भी पेज में हिंदी के अतिरिक्त अरबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी सीधे ही टाइप कर सकते हैं.

ब्लोग्स पर टिपण्णी करने वालों के लिए ये एक वरदान सिद्ध होने जा रहा है.

इसे चालू करना एकदम आसान है और इसे टेस्ट करने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि इसे आप इस लिंक http://www.google.co.in/transliterate/indic# से पहले ही प्रयोग करते ही रहे होंगे. शेष  जानकारी इस लिंक से ली जा सकती है.
http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/docs/help_hi.html

0---------0

11 comments:

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने

    ReplyDelete
  2. सचमुच ये तो बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान की आपने.....आभार

    ReplyDelete
  3. जय गूगल बाबा की। हिन्दी वालों को विज्ञापन की सौगात कब मिल रही है?

    ReplyDelete
  4. आभार जानकारी के लिए.

    ReplyDelete
  5. @दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi
    इसे देख कर तो लग रहा है कि गूगल को भारतीय भाषाओँ में बहुत बड़े बाज़ार की संभावनाएं नज़र आने लगी हैं..
    आशा करनी चाहिए कि विज्ञापन वाली समझ भी पीछे पीछे आती ही होगी.

    ReplyDelete
  6. जानकारी के लिए धन्‍यवाद।

    ReplyDelete
  7. बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान की आपने

    ReplyDelete
  8. वैसे तो ऐसी सुविधा लिपिकार http://www.lipikaar.com/ के रूप में बहुत पहले से है, पर फिर भी गूगल की बात ही अलग है!

    ReplyDelete
  9. Kajal ji shighra hi blog ka rang change kr dungi .....aapne google ki jo jankari di uske liye shukriya .....!!

    ReplyDelete
  10. बहुत अच्छी जानकारी. आभार.

    ReplyDelete

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin