26
अक्टूबर, 2012 को माइक्रोसॉफ़्ट ने दो काम किए
एक, इसने नया ऑपरेटिंग सिस्टम ‘विन्डोज़ 8’ जारी किया दूसरे, ‘सरफ़ेस’ नामक
टैबलेट की बिक्री शुरू की.
‘विन्डोज़ 8’ पहला ऑपरेटिंग सिस्टम है जो डैस्कटॉप/लैपटॉप
और मोबाइल/टैबलेट पर समान रूप से चल सकेगा. वर्ना अभी तक डैस्कटॉप और
मोबाइल/टैबलेट के लिए अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम ही बनाए जाते रहे हैं. लेकिन,
इसका मतलब ये भी है कि डैस्कटॉप/लैपटॉप के लिए इन्सटॉल किया जाने वाला संस्करण,
मोबाइल/टैबलेट वाले संस्करण से, निश्चय ही, कहीं अधिक स्पेस खाने वाला होगा.
या कहें कि मोबाइल/टैबलेट संस्क्रण इसका स्ट्रिप डाउन संस्करण होगा. दूसरे
शब्दों में, इसका मतलब ये भी है कि मोबाइल/टैबलेट वाले संस्करण में वे सभी काम,
अभी भी, ठीक वैसे ही नहीं किए जा सकेंगे जैसे डैस्कटॉप/लैपटॉप वाले संस्करण में
संभव होगा. इसे टच और पारंपरिक कीबोर्ड/माउस दोनों ही तरीकों से प्रयोग किया जा
सकेगा.
इस प्रकार, यह इस दिशा में नई पहल है. ये भी संभव है कि
अब डैस्कटॉप/लैपटॉप पर प्रयोग किए जाने वाले तमाम सॉफ़्टवेयर के अलग संस्करण, मोबाइल/टैबलेट
के लिए भी बनाए जाने लगें, ठीक वैसे ही जैसे .doc,
.pdf इत्यादि के लिए पहले ही यह उपलब्ध हैं. डैस्कटॉप
पर चलने वाले कई सॉफ़्टवेयरों के स्ट्रिप डाउन संस्करण माइक्रोसॉफ़्ट ने पहले
से ही अपनी साइट पर होस्ट कर दिये हैं, इसीलिए बताया जा रहा है कि ‘विन्डोज़RT’ वाले मोबाइल/टैबलेट वालों को ये वहीं से
डाउनलोड करने होंगे.
‘सरफ़ेस’ इस क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल साबित होनी
चाहिए. कारण:- यह एक पतला टैबलेट है जिस पर दो तरह के physical keyboard बिना तारों के अटैच हो सकते हैं; एक, आम
कीबोर्ड जैसा तो दूसरा टचकीबोर्ड जैसा, और ये दोनों ही कीबोर्ड भी बहुत पतले हैं जो
कि इस टैबलेट के कवर का काम भी करते हैं, डैस्कटॉप/लैपटॉप जैसी कंप्यूटिंग
क्षमताओं के चलते यह अपनी तरह का पहला टैबलेट है. माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि वह
इसपर चलने में सक्षम, डैस्कटॉप/लैपटॉप पर चलने वाले अन्य सॉफ़्टवेयर भी उपलब्ध
करवाएगा.
हालांकि ‘आसुस’ का ट्रांसफ़ार्मर भी इसी श्रेणी में आया था
पर वह नहीं चला क्योंकि वह न तो आकर्षक था और न ही ‘सरफ़ेस’ जितना पतला, बल्कि
वह thuddy दिखता है. ‘सरफ़ेस’ विन्डोज़ 8 पर नहीं बल्कि
‘विन्डोज़RT’ ऑपरेटिंग सिस्टम
पर चलता है जिसे आप ‘विन्डोज़ 8’ का स्ट्रिप डाउन संस्करण भी कह सकते हैं.
भारत में ‘सरफ़ेस’ अभी ebay.in पर ही उपलब्ध है और कीमत भी काफी ज़्यादा है. इसलिए अभी
प्रतीक्षा करना बेतहर होगा क्योंकि जहां एक ओर, आने वाले समय में, माइक्रोसॉफ़्ट
इसकी कीमत कम करेगा ही दूसरी ओर, अन्य निर्माताओं के बहुत से विकल्प भी जल्दी
ही बाज़ार में आएंगे.
हार्डवेयर के मामले में माइक्रोसॉफ़्ट की प्रतिष्ठा नहीं
रही है पर यह एक नया रास्ता तो खोल ही रहा है जिसके कारण बाज़ार में अब नई तरह
के उपकरण आने प्रारम्भ होंगे.
0000
-काजल
कुमार
बढ़िया जानकारी !
ReplyDeleteRT वाला सरफेस अपने हिसाब से बेकार है। हम तो विण्डोज़ ८ वाले सरफेस प्रो के इन्तजार में हैं। ३जी के साथ जब आयेगा, कीमत देखकर खरीदने की सोचेंगे।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteInformative Post
ReplyDeleteRT वाले सरफेस और विण्डोज़ ८ वाले सरफेस प्रो पर एक अच्छा लेख यहां है:-
ReplyDeletehttp://www.winsupersite.com/article/windows8/microsoft-surface-rt-pro-specifications-comparison-144545
नया प्रयोग है, जाकर देखना पड़ेगा..
ReplyDeleteफिर भी, मुझे तो लगता है कि घर/ऑफ़िस व यात्रा की कंप्यूटिंग जरूरतों में टैबलेट कहीं भी फिट नहीं बैठता, भले ही वो कन्वर्टिबल या ट्रांसफार्मर किस्म का क्यों न हो. एक 3-4 इंची डिस्प्ले वाला मोबाइल, एक पूर्ण सक्षम लैपटॉप और 24 इंची डिस्प्ले वाला डेस्कटॉप - मेरे लिए हर एक की अपनी उपयोगिता है, और इनको कोई डिवाइस प्रतिस्थापित नहीं कर सकता.
ReplyDeleteRavishankar Shrivastava जी, मैं आपसे सहमत हूं. फिर भी उन लोगों के लिए जो टैस्कटॉप से लैपटॉप पर आ गए हैं उनके लिए कीबोर्ड वाला टैबलेट निश्चय ही अच्छी पहल होना चाहिए
ReplyDeleteभुत ही उपयोगी जानकारी. किसी भी नए प्रोडक्ट का आरंभिक मूल्य अधिक ही रहता है.
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी दी है |दीपावली पर हार्दिक शुभ कामनाएं |
ReplyDeleteआशा
Hello mate greaat blog post
ReplyDelete