यदि आप टैबलेट
ख़रीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ बातें ज़रूर जान लेनी चाहिए जैसे,
1 टैबलेट टाइप करने के लिए उपयुक्त नहीं होते.
इसलिए इनसे लैपटॉप/डैस्कटॉप जैसी टाइपिंग की सुविधा नहीं
मिलती. टैबलेट पर टाइपिंग का बस छोटा मोटा
काम ही किया जा सकता है.
2 7 इंच के किसी भी टैबलेट को कहीं भी ले जाना
बहुत आसान है. ये किसी नॉवल जैसी किताब के साइज़ के होते हैं. इसमें आप नोटस लिख सकते हैं, ई-बुक व दूसरे फ़ार्मेट पढ़ सकते हैं, फ़िल्म देख
सकते हैं, संगीत सुन सकते
हैं, इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं और कुछ डाउनलोड भी
कर सकते हैं. इंटरनेट के लिए
लैपटॉप में आमतौर से डॉंगल लगाए जाते हैं जबकि अधिकांश टैबलेट में इसकी ज़रूरत
नहीं होती, 3जी सिम कार्ड से ही काम चल जाता है.
3 अब 10 इंच के टैबलेट
भी आ रहे हैं जो कि मेरी पसंद हैं, इन पर कुछ भी पढ़ना, 7 इंच वालों से अधिक सुगम है.
4 मैक-एअर / asus
transformer भी देखे जा सकते हैं यदि आपका
बजट कोई विशेष सीमा न रखता हो. ये
दोनों लैपटॉप हैं इसलिए इन दोनों में कीबोर्ड भी हैं. मैक-एअर बहुत हल्का है व साइज़ भी ज़्यादा बड़ा नहीं
है क्योंकि ये दो साइज़ में आता है. Asus transformer में कीबोर्ड अलग कर इसे टैबलेट की तरह भी
प्रयोग किया जा सकता है. आने वाले कुछ महीनों में इसी श्रेणी के कई और
उत्पाद बाज़ार में आने वाले हैं.
5 एक और कैटेगरी नोटबुक/अल्ट्राबुक की भी है. ये लैपटॉप से आकार में छोटी हैं व टैबलेट के सभी काम भी करती हैं, आप चाहें तो इसे भी ट्राई कर
सकते हैं. अल्ट्राबुक, नोटबुक के बाद की पीढ़ी से
हैं व तकनीकि रूप से कहीं बेहतर हैं.
आजकल 'सैमसंग गैलेक्सी नोट' भी आ रहा है यह टैबलेट के सभी काम करता है और साथ ही इसे फ़ोन की तरह भी प्रयोग किया जा सकता है. किन्तु
इसका सक्रीन साइज़ निश्चय ही छोटा है.
5 naaptol.com जैसी साइट संबंधित विभिन्न जानकारियों के
लिए देखी जा सकती हैं. गेलेक्सी टेबलेट नि:संदेह
अच्छा है. इनके अतिरिक्त ऑलिव व माइक्रोमेक्स भी देखे जा सकते हैं. उनकी
साइट ये हैं http://www.olivetelecom.in/laptop/olivepad/ http://micromaxfunbook.com/features.html#features. यदि आप ख़रीदने
से पहले किसी मॉल में जाकर टैवलेट देख सकें तो कहीं बेहतर होगा.
6 अधिकांश टैबलेट एंड्रॉयड आधारित हैं इसलिए
जांच लें कि इसमें एन्ड्रॉयड का नवीनतम संस्करण होना चाहिए. लेने से पहले
ठीक से ज़रूर जांच लें कि उसपर हिन्दी साइट देखी जा सकती हैं या नहीं क्योंकि कुछ
टैबलेट निर्माता इनमें हिन्दी स्पोर्ट करने वाले फ़र्मवेयर नहीं डालते हैं. इसका स्क्रीन कपैस्टिव टच स्क्रीन होना
चाहिए न कि रैसिस्टिव टच स्क्रीन. इसे वाई-फ़ाई सपोर्ट करना चाहिए. इसमें
मैमोरी कार्ड जोड़ने की सुविधा होनी चाहिए. इसमें इंटरनेट डॉंगल से नहीं बल्कि
3जी सिम कार्ड से चलना चाहिए. आजकल 1 जी.बी. से कम क्षमता वाले प्रोसेसर फ़ैशन
में नहीं हैं.
अब निर्णय आपको करना है.
00000