अंग्रेजी में छपी हुई सामग्री सामग्री को डिजिटल फॉर्मेट में बदलने के लिए तो कई ओसीआर सॉफ्टवेयर हैं किंतु, हिंदी के लिए जो ओसीआर सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं वे या तो उतने अच्छे नहीं हैं या, उन्हें आप खरीद कर ही काम में ला सकते हैं.
हिंदी के लिए अब एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर NeOCR उपलब्ध है. यह सॉफ्टवेयर, हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी में भी आप को ओसीआर सुविधा देता है. वास्तव में यह है तो नेपाली भाषा के लिए लेकिन, क्योंकि हिंदी की लिपि भी नेपाली जैसी ही है इसलिए आप इसे हिंदी ओसीआर के लिए प्रयोग कर सकते हैं. यह एक बहुत बढ़िया सॉफ्टवेयर है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
https://sourceforge.net/projects/ne-ocr/
अतिरिक्त जानकारी के लिए यह लिंक देखा जा सकता है
https://sourceforge.net/p/ne-ocr/wiki/Home/
इसका एंड्रॉयड वर्जन भी उपलब्ध है
https://play.google.com/store/apps/details?id=np.edu.ku.ilprl.neocr&hl=en_IN
०००००