अभी तक अंग्रेजी पढ़ कर सुनाने वाली एप्लीकेशन (एप) तो नेट पर आमतौर से उपलब्ध थीं, लेकिन हिंदी पढ़ कर सुनाने वाले ऐप के बारे में. अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं थी. हाल ही में एक ऐप 'Voice Aloud Reader' नज़़र से गुजरा जिससे आप हिंदी की किसी भी सामग्री को सुन सकते हैं. इस ऐप कीी डिफ़ॉल्ट भाषा अंग्रेजी है, इसे हिंदी पढ़वाने के लिए आपको करीब 21 एमबी का डाउनलोड अलग से करना पड़ेगा, जिसे आप इसी एप के अंदर से ही जा कर, कर सकते हैं. मेरा सुझाव है कि यह एप डाउनलोड करने के बाद आप इसके तीनों ट्यूटोरियल एक बार ज़रूर देख लें.
गूगल प्ले स्टोर पर इसके फ्री और पेड, दो वर्जन हैैं उपलबध हैैं.
इस ऐप के बारे में अधिक जानकारी यूट्यूब पर उपलब्ध 3 ट्यूटोरियल से प्राप्त की जा सकती है जिनके लिंक नीचे दिए जा रहे हैं