Saturday, November 9, 2019

आप डैस्‍कटॉप पर कई भाषा में बैबपेज सुन सकते हैं

फ़ायरफ़ॉक्स में, Read Aloud एक Add on की तरह उपलब्ध है. इससे आप किसी भी पेज को
पढ़ने के बजाय सुन सकते हैं.

इसे activate करने के बाद यह फ़ायरफ़ॉक्‍स में दाहि‍नी ओर ऊपर की तरफ आइकॉन के रूप में दि‍खाई देता है. कि‍सी भी वैबपेज को सुनने के लि‍ए, वह पेज खोलि‍ए और Read Aloud का आइकॉन क्‍लि‍क कर दीजि‍ए. यह अपने आप भाषा पहचान कर हि‍ंदी, अंग्रेज़ी आदि‍ में पढ़ना शुरू कर देगा. यह 40 भाषाओं में पढ़ सकता है. 

यह क्रोम के लि‍ए भी उपलब्‍ध बताया जा रहा है.

Sunday, February 10, 2019

अब आप मोबाइल से हिंदी की सामग्री सुन भी सकते हैं

अभी तक अंग्रेजी पढ़ कर सुनाने वाली एप्‍लीकेशन (एप) तो नेट पर आमतौर से उपलब्ध थीं, लेकिन हिंदी पढ़ कर सुनाने वाले ऐप के बारे में. अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं थी. हाल ही में एक ऐप 'Voice Aloud Reader' नज़़र से गुजरा जिससे आप हिंदी की किसी भी सामग्री को सुन सकते हैं. इस ऐप कीी डिफ़ॉल्ट भाषा अंग्रेजी है, इसे हिंदी पढ़वाने के लिए आपको करीब 21 एमबी का डाउनलोड अलग से करना पड़ेगा, जिसे आप इसी एप के अंदर से ही जा कर, कर सकते हैं. मेरा सुझाव है क‍ि यह एप डाउनलोड करने के बाद आप इसके तीनों ट्यूटोरियल एक बार ज़रूर देख लें.

गूगल प्‍ले स्‍टोर पर इसके फ्री और पेड, दो वर्जन हैैं उपलबध हैैं. 


इस ऐप के बारे में अधिक जानकारी यूट्यूब पर उपलब्ध 3 ट्यूटोरियल से प्राप्त की जा सकती है जिनके लिंक नीचे दिए जा रहे हैं









LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin