यदि आप एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफ़ोन प्रयोग कर रहे हैं तो आपके
लिए एक अच्छी ख़बर है कि आप अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर दुनिया भर में (भारत के भीतर भी) कहीं
भी मुफ़्त कॉल कर सकते हैं बस शर्त दो हैं. पहली यह कि दोनों मोबाइल में ‘लाइन’
एप्प / सॉफ़्टवेयर हो और दूसरी यह, कि दोनों व्यक्ति उसी समय वाई-फ़ाई पर हो,
डेटा-कार्ड कनेक्टिविटी भी चलेगी.
इससे आप ‘व्हाट्सअप’ की ही
तरह मुफ़्त फ़ोटो/वीडियो भी भेज सकते हैं. चैट कर सकते हैं, SMS/इमेल भेज सकते हैं और इसी तरह की कई
दूसरी सुविधाएं भी इसमें हैं. यदि दूसरे सिरे वाला व्यक्ति इंटरनेट कनेक्टिविटी
पर नहीं है, तो जब भी वह अपने फ़ोन को इंटरनेट से कनेक्ट करेगा तो आपके द्वारा भेजे
गए SMS/फ़ोटो उसे बाद में भी मिल जाएंगे यानि इसके लिए
दोनों को एक ही समय पर ऑनलाइन होना ज़रूरी नहीं है. इससे, कम्प्यूटर से मोबाइल (PC
to Mobile) पर भी बात की जा सकती है.
‘लाइन’ और ‘व्हाट्सअप’ में सबसे बड़ा अंतर यह है कि यह कंपनी, एंड्रॉयड फ़ोन धारकों से यह एक साल बाद भी
कोई फ़ीस नहीं मांगती, जबकि ‘’व्हाट्सअप’’ केवल पहले साल ही मुफ़्त है.
कंपनी मूलत: जापान की है और
इसका कहना है कि दुनिया के सभी देशों में 24 करोड़ से अधिक लोग इसका प्रयोग कर
रहे हैं. इसकी अधिकारिक वेबसाइट यहां है.
00000