अभी भी बहुत से लोगों के पास, ऐसे मोबाइल और टैबलेट हैं जिनमें एंड्रॉयड का
पुराना संस्करण फ़्रोयो (2.2 Froyo)
है. अभी तक इन हैंडसेट में हिंदी नहीं लिखी जा सकती थी. लेकिन अब आप यह समस्या स्वयं
हल कर सकते हैं. बस आपको अंग्रेज़ी दिखाने वाले कीबोर्ड से रोमन में लिखना होगा,
ठीक वैसे ही जैसे हिंदी फ़िल्में के नाम हमें पोस्टरों पर अंग्रेज़ी में लिखे
मिलते हैं.



क्योंकि आपका हैंडसेट हिंदी समर्थित नहीं है इसलिए आपको अभी भी हिंदी शब्दों
की जगह चौकोर डिब्बियां ही दिखाई देंगी जैसा कि स्नैपशॉट में संख्या 1 व 3
पर दिखाया गया है. लेकिन अंग्रेज़ी के शब्द लिखते समय वे शब्द जहां एक ओर आपको
अंग्रेज़ी (संख्या 2) में तो दिखेंगे ही, वहीं दूसरी ओर हिंदी (संख्या 4) में
भी दिखाई देंगे. जिन्हें देखते हुए आप आराम से टाइप कर सकते हैं.
00000