1. generics medicines का मतलब कुछ यूं है:-
ग्लूकोज़ बिस्कुट = generics medicine's name. अब चाहे आप पारले का ग्लूकोज़ बिस्कुट लें या टाइगर ब्रांड का.
2. इसी तरह उदाहरण के लिए :-
Erythropoietin (Recombinant Human Erythropoietin)-4000 iu एक दवा का जेनरिक नाम है लेकिन ,
Vintor (4000 iu) नाम से एक कंपनी इसे 86 रू में बेच रही है दूसरी कंपनी Relipoietin (4000 iu) नाम से इसे 920 रू में बेच रही है.
3. यह सब जानकारी इसी उपरोक्त साइट http://medguideindia.com/ से ली गई है. आपको दवाई जेनरिक नाम से नहीं बल्कि Brand Name से ही ख़रीदनी है.
4. यही काम कैमिस्ट भी कई बार करता है जब वह कहता है कि ये दवाई तो नहीं है अगर कहो तो same salts वाली दूसरी कंपनी की दे दूं.
(यह अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी मुझे पूनम माथुर जी के निम्न फ़ेसबुक लिंक पर मिली. मुझे लगा कि यह ज़रूर शेयर की जानी चाहिए इसीलिए इसे यहां एक पोस्ट के रूप में सहेज रहा हूं https://www.facebook.com/photo.php?fbid=416261315099727&set=a.152188188173709.31195.100001475858230&type=1 )
5. इसी प्रकार की जानकारी इन साइट पर भी उपलब्ध है http://www.manddo.com/
00000