यदि
आप एंड्रॉयड
मोबाइल फ़ोन प्रयोग कर रहे
हैं तो आपने पाया होगा कि
आपके फ़ोन की बैटरी बहुत जल्दी
ख़त्म हो जाती है.
यह
बात आमतौर से सभी प्रकार के
स्मार्टफ़ोन पर लागू होती
है.
इसका
प्रमुख कारण है
स्मार्टफ़ोन
की smartness.
वही
खूबी जो स्मार्टफ़ोन को
स्मार्ट बनाती है,
दरअसल इसके बैटरी खाने का प्रमुख
कारण है क्योंकि स्मार्टफ़ोन
में बहुत से प्रोग्राम,
आपके
जाने बिना ही,
चलते
रहते हैं और इसकी बैटरी खाते
रहते हैं.
पर
सचाई यही है किआम उपभोक्ता
को इन प्रोग्राम के यूं चलते
रहने की आवश्यकता नहीं होती.
इसी
विषय पर एक पोस्ट
यहां भी है.
उपरोक्त पोस्ट के अलावा, आप चाहें तो अनचाहे प्रोग्राम बंद कर के फ़ोन की बैटरी को और अधिक समय तक चला सकते हैं. यदि आपके एंड्रॉयड मोबाइल में आइसक्रीम सैंडविच संस्करण है तो आप अनचाहे प्रोग्राम बंद करने के लिए इस प्रकार जाएं Settings > Developer Options >Background Process Limit > No Background Processes
उपरोक्त पोस्ट के अलावा, आप चाहें तो अनचाहे प्रोग्राम बंद कर के फ़ोन की बैटरी को और अधिक समय तक चला सकते हैं. यदि आपके एंड्रॉयड मोबाइल में आइसक्रीम सैंडविच संस्करण है तो आप अनचाहे प्रोग्राम बंद करने के लिए इस प्रकार जाएं Settings > Developer Options >Background Process Limit > No Background Processes
00000
-काजल
कुमार