Sunday, February 28, 2010

सभी फ़ार्मेट खोलने वाला मुफ़्त वर्ड-प्रोसेसर



यदि आप विंडोज़ आपरेटिंग सिस्टम प्रयोग कर रहे हैं तो ज़रूर कभी न कभी इस समस्या से दो-चार हुए होंगे जब आपको लगा होगा कि फलां फ़ाईल माइक्रोसाफ़्ट वर्ड में नहीं खुल रही. ऐसा आमतौर से उन फ़ाइलों के साथ होता है जो आपको या तो इ-मेल से मिलती हैं या किसी इंटरनेट साइट से डाउनलोड करते हैं.

यह इसलिए होता है कि जब ये फ़ाइलें किसी ऐसे साफ़्टवेयर को प्रयोग कर लिखी जाती हैं जिनके साथ विंडोज़ आपरेटिंग कंपैटीवल न हो. ये फ़ाइलें प्राय: उन साफ़्टवेयर को प्रयोग कर लिखी होती हैं जो लीनेक्स जैसे ओपन सोर्स प्लेटफ़ार्म पर चलते हैं. इन्हें पढ़ने के लिए आमतौर से स्टार आफ़िस जैसे ओपन सोर्स वर्ड प्रोसेसर की ज़रूरत होती है जो आमतौर से 250-300 एम.बी. तक के होते हैं.

माइक्रोसाफ़्ट इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि उसके साफ़्टवेयर, लीनेक्स जैसे प्रतिद्वन्दी आपरेटिंग सिस्टम पर न चलें जबकि प्रतिद्वन्दी अपने साफ़्टवेयर विंडोज़ आपरेटिंग सिस्टम पर भी चलने के लिए बनाते रहते हैं. ऐबीवर्ड ऐसा ही एक ओपन सोर्स वर्ड प्रोसेसर है.

ऐबीवर्ड केवल 7-8 एम.बी. का है, मुफ़्त है, विंडोज़ आपरेटिंग सिस्टम के अलावा लीनेक्स जैसे कई दूसरे  प्लेटफ़ार्म पर भी चलता है और सबसे बड़ी बात, तमाम तरह के फ़ार्मेट की फ़ाइलें केवल खोल ही नहीं सकता बल्कि कई अन्य फ़ार्मेट में सहेज भी सकता है. बस देखने में देसी-सा सीधा-सादा लगता है पर विश्वास करें, आप इसकी शक़्ल पर न जाऐं यह बहुत बढ़िया है. आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
0---------0 
-काजल कुमार





LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin