Monday, May 25, 2009

गूगल ने तो आज हिंदी वालों की लॉटरी ही खोल दी.

कल से, वो भी क्या दिन होंगे, जब हम हिंदी के ब्लॉगर बताया करेंगे की हम हिंदी टाइपिंग के लिए पहले दूसरे सॉफ्टवेर प्रयोग करते थे. फिर वहां से कॉपी पेस्ट करके अपना काम चलाते थे.

गूगल ने अपने transliteration सॉफ्टवेर को एक्स्प्लोरर, फायरफॉक्स, क्रोम और सफारी ब्राउजर में embedd करने का प्रावधान कर दिया है. यूं ये बुकमार्क की ही तर्ज़ पर है.शर्त वही है, आपका ऑनलाइन होना ज़रूरी है. इसके चलते अब आप किसी भी वेबसाईट के किसी भी पेज में हिंदी के अतिरिक्त अरबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी सीधे ही टाइप कर सकते हैं.

ब्लोग्स पर टिपण्णी करने वालों के लिए ये एक वरदान सिद्ध होने जा रहा है.

इसे चालू करना एकदम आसान है और इसे टेस्ट करने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि इसे आप इस लिंक http://www.google.co.in/transliterate/indic# से पहले ही प्रयोग करते ही रहे होंगे. शेष  जानकारी इस लिंक से ली जा सकती है.
http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/docs/help_hi.html

0---------0

दुनिया की सबसे बुजुर्ग ब्लॉगर का देहांत.

मारिया अमिलिया लोपेज़ (Maria Amelia लोपेज़) दुनिया की सबसे बुजुर्ग ब्लॉगर थीं, जिनका 97 वर्ष की आयु में देहांत हो गया. वे स्पेन की रहने वाली थीं. उनका ब्लॉग तेज़-तर्रार लेखन और व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के लिए प्रसिद्ध हुआ. ब्लॉग्गिंग की दुनिया से उनका परिचय उनके पोते ने उस समय करवाया जब उनके 95वें जन्मदिन पर उसने उन्हें उनका ब्लॉग बना कर तोहफे के रूप में दिया.

Clipboard01

उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा कि ब्लॉग्गिंग से उनकी दुनिया ही बदल गयी क्योंकि अब वे दुनिया से दोबारा जुड़ गयी थीं. उन्होंने यह भी लिखा कि ब्लॉग्गिंग उन्हें बीमारी भुलाने में भी सहायक हुई.

उनके ब्लॉग की प्रसिद्धि ने स्पेन के प्रधान मंत्री Jose Luis Rodriguez Zapatero को उनसे मिलने को मिलने को मजबूर कर दिया.

मारिया के चले जाने के बाद उनके परिवार ने उनके ब्लॉग पर इस आशय का एक सन्देश लिखा है.

उनका स्पेनिश भाषा ब्लॉग यहाँ देखा जा सकता है:- http://amis95.blogspot.com/
इसे हिंदी में पढ़ने के लिए लिंक
http://translate.google.co.in/?hl=en&tab=wT# पर जाकर ऊपर दिया लिंक निर्धारित बॉक्स में पेस्ट करें. हिंदी अनुवाद बहुत अच्छा नहीं है किन्तु बात आराम से समझी जा सकती है.

0--------0

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin