कल से, वो भी क्या दिन होंगे, जब हम हिंदी के ब्लॉगर बताया करेंगे की हम हिंदी टाइपिंग के लिए पहले दूसरे सॉफ्टवेर प्रयोग करते थे. फिर वहां से कॉपी पेस्ट करके अपना काम चलाते थे.
गूगल ने अपने transliteration सॉफ्टवेर को एक्स्प्लोरर, फायरफॉक्स, क्रोम और सफारी ब्राउजर में embedd करने का प्रावधान कर दिया है. यूं ये बुकमार्क की ही तर्ज़ पर है.शर्त वही है, आपका ऑनलाइन होना ज़रूरी है. इसके चलते अब आप किसी भी वेबसाईट के किसी भी पेज में हिंदी के अतिरिक्त अरबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी सीधे ही टाइप कर सकते हैं.
ब्लोग्स पर टिपण्णी करने वालों के लिए ये एक वरदान सिद्ध होने जा रहा है.
इसे चालू करना एकदम आसान है और इसे टेस्ट करने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि इसे आप इस लिंक http://www.google.co.in/transliterate/indic# से पहले ही प्रयोग करते ही रहे होंगे. शेष जानकारी इस लिंक से ली जा सकती है.
http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/docs/help_hi.html
0---------0