Monday, March 9, 2009

आज यह कॉर्डलेस की ही दुनिया है प्यारे..


कॉर्डलेस (वायरलेस) माउस और कीबोर्ड के बाद अब बारी है बिना तार के कम्प्यूटर मॉनीटर की. यह कंप्यूटर मॉनीटर Asus नाम की कम्पनी बहुत ज़ल्दी लेकर आ रही है. इसे पिछले सप्ताह जर्मनी के तकनीकि मेले में प्रर्दशित किया गया.

यह LCD मॉनीटर है और इसे 20% कम ऊर्जा की खपत वाला मॉनीटर भी बताया जा रहा. कम ऊर्जा की ख़पत माने कम प्रदूषण, इसलिए इसे ग्रीन मॉनीटर की संज्ञा भी दी गयी है. कंपनी इस मॉनीटर के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहती. अभी ये तय नहीं है कि किस तारीख़ से बाज़ार में यह उपलब्ध होगा. न ही इसकी कीमत के बारे में बताया गया है किन्तु अनुमान है कि यह सस्ता तो नहीं ही होगा. यद्यपि इसकी तस्वीर कहीं बेहतर होने का दावा किया गया है.

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin